Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JNU छात्र संघ अध्यक्ष पद के चुनाव में 5 लड़कियां और 1 लड़का: प्रेसिडेंशियल डिबेट का Video

JNU छात्र संघ अध्यक्ष पद के चुनाव में 5 लड़कियां और 1 लड़का: प्रेसिडेंशियल डिबेट का Video

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को होने जा रहे छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 कैंडिडेट मैदान में हैं जिनमें 5 लड़कियां हैं जबकि 1 लड़का. 5 लड़कियां अलग-अलग संगठनों की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं जबकि एकमात्र लड़का निर्दलीय है.

JNU, JNUSU, JNU Elections, JNUSU Elections, JNU Student Union, JNU Student Union Election, JNU Presidential Debate, AISA, SFI, AISF, DSF, BAPSA, ABVP, NSUI, Kanhaiya Kumar, JNU Geeta Kumari, JNU Aprajita Raja, JNU Nidhi Tripathi, JNU Saurabh Sharma, JNU Vrishnika Singh Yadav, JNU Farooque Alam, JNU Shabana Ali, Student Union, DUSU, DUSU Elections, BJP, CPI, CPM, RSS
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2017 17:36:28 IST
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को होने जा रहे छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 कैंडिडेट मैदान में हैं जिनमें 5 लड़कियां हैं जबकि 1 लड़का. 5 लड़कियां अलग-अलग संगठनों की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं जबकि एकमात्र लड़का निर्दलीय है.
 
प्रेसिडेंट पद के लिए आइसा-एसएफआई-डीएसएफ की लेफ्ट यूनिटी कैंडिडेट गीता कुमारी, एआईएसएफ कैंडिडेट अपराजिता राजा, बाप्सा कैंडिडेट शबाना अली, एबीवीपी कैंडिडेट निधि त्रिपाठी, एनएसयूआई कैंडिडेट वृष्णिका सिंह यादव और निर्दलीय फारूख आलम मैदान में हैं.
 
बुधवार की रात प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान सारे कैंडिडेट्स ने अपने-अपने संगठन के एजेंडे के मुताबिक देश-दुनिया और कैंपस के मसलों पर अपनी राय रखी और अपने अलावा अपने पैनल के सारे कैंडिडेट्स के लिए वोट मांगे. निर्दलीय फारूख आलम ने चुटीले तरीके से बाकी तमाम संगठनों पर हमला बोला इसलिए महफिल लूट गए.
 
 
जेएनयू कैंपस के झेलम लॉन में आयोजित प्रेसिडेंशियल डिबेट रात करीब 10.30 बजे शुरू हुई जो सुबह करीब 5 बजे के आस-पास जाकर खत्म हुई. बहस के पहले चरण में अध्यक्ष पद के सारे 6 कैंडिडेट ने अपना एजेंडा रखा. दूसरे चरण में हर कैंडिडेट ने बाकी कैंडिडेट के सवालों का जवाब दिया. तीसरे चरण में स्टुडेंट्स से आए सवाल का हर कैंडिडेट ने जवाब दिया.
 
बारिश के कारण बहस को तीन बार रोकना पड़ा लेकिन तमाम संगठनों के समर्थक स्टुडेंट्स बारिश में भींगकर नारे लगाते वहीं डटे रहे. जेएनयू के इस प्रेसिडेंशियल डिबेट की लोग तमाम चुनावों में नजीर देते हैं कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोधी कैसे आमने-सामने तर्क से टकराते हैं.
 
 
जेएनयू छात्रसंघ पर इस समय आइसा और एसएफआई का कब्जा है जो क्रमशः सीपीआई-एमएल और सीपीएम की छात्र यूनिट हैं. इस समय आइसा के मोहित पांडे अध्यक्ष, एसएफआई की शत्रुपा चक्रवर्ती महासचिव, एसएफआई के अमल उपाध्यक्ष और आइसा के तबरेज़ संयुक्त सचिव हैं.
 
एक-एक करके प्रेसिडेंट पद के 6 कैंडिडेट का प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान दिया गया भाषण और उसके बाद दूसरे चरण में सवाल-जवाब का वीडियो नीचे देखें.
 
गीता कुमारी, आइसा का भाषण जो आइसा-एसएफआई-डीएसएफ की लेफ्ट यूनिटी कैंडिडेट हैं
 

एआईएसएफ कैंडिडेट अपराजिता राजा का भाषण

एबीवीपी कैंडिडेट निधि त्रिपाठी का भाषण

बाप्सा कैंडिडेट शबाना अली का भाषण

एनएसयूआई कैंडिडेट वृष्णिका सिंह यादव का भाषण

निर्दलीय कैंडिडेट फारूख आलम का भाषण

प्रेसिडेंट कैंडिडेट्स के भाषण के बाद दूसरे राउंड में सवाल-जवाब का वीडियो

Tags