Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र में BJP विधायक पर ठेकेदार से रिश्वत मांगने का आरोप, ऑडियो वायरल

महाराष्ट्र में BJP विधायक पर ठेकेदार से रिश्वत मांगने का आरोप, ऑडियो वायरल

महाराष्ट्र में एक सराकरी ठेकेदार ने पुलिस में एक बीजेपी विधायक के खिलाफ पैसे के लिए धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. ठेकेदार शिवदत्त शर्मा ने शिकायत में कहा है कि विधायक राजू तोडसाम मुझे पैसे के लेन-देन के लिए अक्सर प्रताड़ित करते रहते हैं.

Raju Todsam, BJP MLA Raju Todsam, Madan Yerawar, Shivadatta sharma, BJP, Devendra Fadnavis, Maharashtra, Police, viral audio, Audio Clip, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2017 12:35:27 IST
मुंबई: महाराष्ट्र में एक सराकरी ठेकेदार ने पुलिस में एक बीजेपी विधायक के खिलाफ पैसे के लिए धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. ठेकेदार शिवदत्त शर्मा ने शिकायत में कहा है कि विधायक राजू तोडसाम मुझे पैसे के लेन-देन के लिए अक्सर प्रताड़ित करते रहते हैं. ठेकेदार ने सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक के साथ हुई कथित बातचीत का ऑडियो भी वायरल कर दिया है. ठेकेदार शिवदत्त शर्मा ने कहा है कि मैंने हम लोगों के बीच हो रही बातचीत को रिकोर्ड किया और उसे वायरल कर दिया. ऑडियो में बीजेपी विधायक मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा था. विधायक ने मुझे धमकाते हुए कहा कि मैं तुम्हें देखता हूं कि तुम मुझसे बिना लेन देन के मेरे इलाके में कैसे काम करते हो. 
 
शर्मा ने बताया कि मुझे लग रहा है कि बीजेपी विधायक से मेरी जान को खतरा है इसलिए मैंने वडगांव पुलिस धाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक मामले की एफआईआर दर्ज नहीं की है. बता दें कि राजू तोडसम महाराष्ट्र के आर्णी विधानसभा के विधायक हैं. मामले पर पुलिस एसपी एम राजकुमार ने बताया कि ठेकेदार शर्मा ने हमें केवल कागज पर शिकायत दी है. मैंने अपने साइन के दस्तखत के साथ नियमित एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है. लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा किया नहीं है. मैंने उनका ऑडियो टेप सुना है लेकिन जांच करने के लिए हमें नियमित एफआईआर की जरुरत होगी, जो ठेकेदार ने अभी तक नहीं की है. 
 
बता दें कि जिस ऑडियो को बीजेपी विधायक और ठेकेदार के बीच कथित बातचीत बताया जा रहा है, उसमें कहा गया है कि मेरे एरिया में अगर काम करना है तो वैसा ही करो, जो यहां के अधिकारियों ने बताया है. वायरल हुए ऑडियो में एक व्यक्ति बेटे की सात महीने से कौमा में होने का हवाला देते हुए पैसा देने में खुद को असक्षम बता रहा है. इस पर बीजेपी विधायक बताने वाले शख्स ने कहा है कि फिर मेरे इलाके में काम करने की जरुरत नहीं है. ठेकेदार ने कहा कि मैं इस बारे में मदन दाऊ से बात करुंगा और अखबार वालों को बताउंगा की बीजेपी के ये विधायक बोलते हैं कि मेरे इलाके में काम नहीं करना. इस पर बीजेपी विधायक ने बोला तुम मुझे अगर इस बात की धमकी दे रहे हो तो ये बात तुम सीएम साहब से कर दो.
 

 

Tags