Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • नवरात्र 2017: नवरात्र में कलश स्थापना और माता की पूजा का ये है शुभ मुहर्त

नवरात्र 2017: नवरात्र में कलश स्थापना और माता की पूजा का ये है शुभ मुहर्त

21 सितंबर से नवरात्रा शुरू हो रहा है और सारे लोग इस दौरान मां दुर्गा को खुश करने के लिए के लिए नौ दिन का व्रत रखते हैं लेकिन इस बार नवरात्र 10 दिन का होगा. ये नवरात्र कई मायनों में खास है. आज हम आपको इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बात बताने जा रहे है.

navratri 2017, Sharad navratri 2017, Navratri date 2017, Navratri, Navratri kalas sthapana muhurat, Shardiya Navratri, Shardiya navratri 2017, Kalas sthapana time, religious news
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2017 16:18:07 IST
नई दिल्ली: 21 सितंबर से नवरात्रा शुरू हो रहा है और सारे लोग इस दौरान मां दुर्गा को खुश करने के लिए के लिए नौ दिन का व्रत रखते हैं लेकिन इस बार नवरात्र 10 दिन का होगा. ये नवरात्र कई मायनों में खास है. आज हम आपको इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बात बताने जा रहे है.
 
सबसे शुभ मुहर्त
इस नवरात्र में कलश स्थापना करने का सबसे शुभ मुहर्त है ब्रहम मुहर्त में 9:57 का समय और अगर ब्रहम मुहर्त में कलश स्थापना नहीं कर पाएं तो इसके बाद अभिजित मुहूर्त में दिन में 11:36 से 12: 24 के बीच में ही कलश स्थापना कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस बार मां दुर्गा की सवारी नौका होगी. 
 
 
नवरात्र के समय लाल रंग पहनना क्यों है जरूरी
नवरात्र शुरू होने वाला है. इन नवरात्र के दिनों में जितना हो सके उतना लाल रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें क्योंकि लाल रंग माता को बहुत प्यारा है. इन नवरात्र के दिनों में लाल रंग के आसन पर लाल रंग के फूल और लाल रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें.
 
 
इसके अलावा सुबह और शाम मां के मंदिर में दिया जरूर जलाएं. संभव हो तो वहीं बैठ कर मां का पाठ भी जरूर करें. नवरात्र में हर दिन मां के आरती का थाल सजाकर रखें. मां को हर दिन फूल माला भी जरूर चढ़ाएं. नवरात्र के नौ दिन पूरे मन से व्रत रखें. इसके अलावा नवरात्र के दिनों में और क्या-क्या उपाय करने हैं.

 

Tags