Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न मर्डर केस: कोई वकील नहीं लड़ेगा आरोपी कंडक्टर का केस, सोहना बार काउंसिल ने की घोषणा

प्रद्युम्न मर्डर केस: कोई वकील नहीं लड़ेगा आरोपी कंडक्टर का केस, सोहना बार काउंसिल ने की घोषणा

प्रद्युम्न के परिजन बस कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. उनकी मांग है कि स्कूल के खिलाफ भी FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं अभिभावकों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए शनिवार को स्कूल मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है.

Sohna Bar Association, Pradyuman murder case, Gurugram Student Murder, Bus Conductor, Sexually assault, Ryan International School gurgaon, Ryan International Gurgaon, Gurugram, Gurugram police, Gurgaon news
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2017 09:12:34 IST
गुरुग्राम : भोंडसी के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या मामले में सोहना बार काउंसिल ने एक बड़ा ऐलान किया है. बार काउंसिल सोहना के अनुसार काउंसिल का कोई भी वकील प्रद्युम्न की हत्या में आरोपी बस कंडक्टर का केस नहीं लडेगा. 
 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आज इस मामले को लेकर बार काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि बस कंडक्टर ने जो कुकृत्य किया है वो क्षमा योग्य नहीं है. इसलिए काउंसिल में रजिस्टर्ड कोई भी वकील उसका केस नहीं लड़ेगा. बार काउंसिल ने एक लेटर जारी करके ये जानकारी दी.
वहीं प्रद्युम्न के परिजन बस कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. उनकी मांग है कि स्कूल के खिलाफ भी FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं अभिभावकों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए शनिवार को स्कूल मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. 
 
 
बता दें कि शुक्रवार को बस कंडक्टर अशोक ने स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या कर दी थी. कबूलनामे में अशोक ने बताया कि वह प्रद्युम्न के साथ कुकर्म करने की कोशिश कर रहा था. प्रद्युम्न ने शोर मचाया तो उसने मासूम का गला रेत दिया.
 
 
 

Tags