Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली नहीं बल्कि गुजरात में शिंजो आबे की मेजबानी करेंगे PM मोदी, होंगे कई अहम समझौते

दिल्ली नहीं बल्कि गुजरात में शिंजो आबे की मेजबानी करेंगे PM मोदी, होंगे कई अहम समझौते

13 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर जाएंगे. इसी दिन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी गुजरात आएंगे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी खुद शिंजो आबे का स्वागत करेंगे. बाद में एयरपोर्ट से साबरमती गांधी आश्रम तक करीब 8 किलोमीटर का लंबा रोड शो होगा.

Japan, Prime Minister, Shinzo Abe, PM Modi, Narendra Modi, Gujarat, Gujarat Visit, Bullet Train, National News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2017 09:25:24 IST
नई दिल्ली : 13 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर जाएंगे. इसी दिन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी गुजरात आएंगे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी खुद शिंजो आबे का स्वागत करेंगे. बाद में एयरपोर्ट से साबरमती गांधी आश्रम तक करीब 8 किलोमीटर का लंबा रोड शो होगा.
 
आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद शहर के लालदरवाजा इलाके में आई सीदी सैयद की जाली देखेंगे. इस दौरे में मोदी और शिंजो आंबे माण्डल बेचराजी और खोज साणंद रोड पर बनने वाले जापान इंडस्ट्रियल पार्क की भी आधारशीला रखेंगे.   
 
14 सितम्बर को 1 लाख करोड़ की लागत वाली पीएम मोदी की महत्तवाकांक्षी योजना बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखी जाएगी. जिसमें जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी शरीक होंगे. दोनों नेता साबरमती में बुलेट ट्रेन के यार्ड एवं स्टेशन तथा वडोदरा में बनने वाले प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास करेंगे. सूत्रों की मानें तो शिंजो आबे पीएम मोदी के जन्मस्थल वडनगर भी जाएंगे. दो दिनों के दौरे के दौरान शिंजो आबे होटल हयात में रुकेंगे.
 
17 सितम्बर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है. इस दिन प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबेन से मिलकर उनका आशीर्वाद ले सकते हैं. 6 सितम्बर से शुरू हुई नर्मदा यात्रा का समापन समारोह केवडिया कॉलोनी नर्मदा डैम के पास प्रधानमंत्री के हाथों संपन्न होगा, जिसके बाद पीएम दभोई में एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

Tags