Inkhabar

बस में बिना टिकट सफर किया कबूतर, कंडक्टर के खिलाफ नोटिस जारी

तमिलनाडु में बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक बस कंडक्टर के खिलाफ इसलिए नोटिस जारी हो गया है क्योंकि उसने एक कबूतर को बिना टिकट सवारी करने दिया

Pigeon, Bus Conductor, TNSTC, issued memorandum, pigeon travel, without a ticket, Ellavadi, Tamil Nadu, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 13:39:57 IST
चेन्नई: तमिलनाडु में बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक बस कंडक्टर के खिलाफ इसलिए नोटिस जारी हो गया है क्योंकि उसने एक कबूतर को बिना टिकट सवारी करने दिया. दरअसल गुरुवार शाम इल्लावडी से हारुर टाउन जाने वाली बस में तमिलनाडु ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने यात्रियों की टिकट जांचने शुरू की तो उसमें एक सवारी के हाथ में कबूतर था. जो की खिड़की के पास बैठा हुआ था.
 
यात्री के पास उसका टिकट तो था लेकिन कबूतर का टिकट नहीं था. अधिकारियों ने जब कबूतर के टिकट की मांग तो पता चला कबूतर बिना टिकट ही सफर कर रहा है. अधिकारियों ने फिर बस कंडक्टर से सवाल किया कि आखिर बस में सफर कर रहे कबूतर को टिकट क्यों जारी नहीं किया गया? कंडक्टर ने जवाब दिया कि जब यह मुसाफिर बस में चढ़ा तो उसके पास कबूतर नहीं था. कंडक्टर के जवाब से असंतुष्ट अधिकारियों ने उसे मेमो जारी कर दिया है. 
 
 
बता दें कि तमिलनाडु में सरकारी बसों में पशुओं और पक्षियों के लिए टिकट लिए जाने का प्रावधान है. इस घटना के बाद एक अधिकारी ने कंडक्टर का पक्ष लेते हुए कहा कि 30 से अधिक पक्षी के सफर करने पर ये नियम लागू होता है, लेकिन एक कबूतर को ले जाने पर भी मेमो थमा दिया गया है. एक कबूतर के रहने पर तो टिकट की जरुरत ही नहीं है.

Tags