Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी की इस MLA ने की ब्रेस्ट फीडिंग रूम उपलब्ध कराने की मांग

बीजेपी की इस MLA ने की ब्रेस्ट फीडिंग रूम उपलब्ध कराने की मांग

मशहूर एक्ट्रेस से राजनेत्री बनी बीजेपी की एमएलए अंगूरलता डेका ने एंसेबली में फीडिंग रूम की मांग की है. हाल में ही मां बनी अंगूरलता को असेंबली से अपने घर के बार बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्होंने विदेश की तरह भारत में भी इस सुविधा की मांग की है.

Angoorlata Deka,BJP MLA, feeding room , popular Assamese act
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2017 08:30:39 IST
नई दिल्ली. मशहूर एक्ट्रेस से राजनेत्री बनी बीजेपी की एमएलए अंगूरलता डेका ने एंसेबली में फीडिंग रूम की मांग की है. हाल में ही मां बनी अंगूरलता को एसेंबली से अपने घर के बार बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्होंने विदेश की तरह भारत में भी इस सुविधा की मांग की है.
 
असम की फिल्मों में अभिनय कर चुकी अंगूरलता अक्सर सुर्खियों में रहती है. अंगूरलता ने विधानसभा में दूध पिलाने के लिए एक कमरा बनवाने की मांग की है. क्योंकि उनका मानना है कि इससे काम में बाधा आती है. और बच्चे को भी भूखा रहना पड़ता है.
 
अंगूरलता ने कहा कि हमारे देश में भी ऑस्ट्रेलिया जैसा कानून होना चाहिए. लेकिन उनका मानना है तनजानियन सांसद जैसी की तरह यहां भी ससंद में एक कमरा होना चाहिए . जहां उनकी जैसी मां अपने बच्चों की देखभाल कर सकें.
 
 
उन्होंने बताया कि 4 सितंबर से शुरु हुए मानसून सेशन के दौरान  एक घंटे में मुझे विधानसभा से घर और घर से वापस आना-जाना पड़ता है. इस वजह से मैं कई चर्चाओं और बहस में शामिल नहीं हो पाती हूं.
 
बता दें अंगूरतला एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने असम और बांग्ली फिल्मों में काम किया है. इससे पहले अंगूरतला की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
 

Tags