पूणे. पूणे यूनिवर्सिटी (www.unipune.ac.in) में ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट कमर कस लें. पूणे यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट स्तर पर BA, B.Arch, B.Com, B.Ed, BBA, BCA, B.Des, LL.B जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर MA, M.Com, M.Tech, M.SC, MCA, M.A, MBA,और M.Lib.I.Sc जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के कुछ कोर्सेज और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम होंगे. एग्जाम का पैर्टन कैसे होगा ये सिलेबस पर निर्भर करता है. B.Tech, B.Pharm और B.Arch में एडमिशन MHT CET के सेकोर्स के आधार पर होगा.
क्या है पूणे यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया- www.unipune.ac.in
ग्रेजुएशन (UG)के कुछ कोर्सेज में पर्सेंटाइल के आधार पर एडमिशन होता है. वहीं ग्रेजुएशन के कुछ कोर्सेज और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम होंगे. पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई से 25 मई तक होगी. एग्साम की डिटेल्स डिपार्टमेंट के वेबपेज पर उपलब्ध कराई जाएंगी. पूणे यूनिवर्सिटी ने अभी ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. रिपोर्टस की मानें तो एडमिशन की प्रक्रिया 12वीं के रिजल्ट के बाद ही शुरू की जाएगी. रिजल्ट के बाद ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरे जाने की शुरुआत होगी. उम्मीद है 12वीं का रिजल्ट जून अंत तक घोषित कर दिया जाएगा.
पूणे यूनिवर्सिटी की स्थापना 10 फरवरी 1948 को हुई थी. पूणे यूनिवर्सिटी University Grants Commission से एफिलिएटिड है. पूणे यूनिवर्सिटी से 433 कॉलेज मान्यताप्राप्त हैं. पूणे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.unipune.ac.in
ऐसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
पूणे यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेज जिनमें सबसे ज्यादा जो कॉलेज पसंद किए जाते हैं वो इस प्रकार हैं.
ऑल इंडिया श्री शिवाजी मेमोरियल सोसाइटी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी
एटीएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्टियल एंड कंप्यूटर मैनेजनेंट एंड रिसर्च
विद्धा प्रतिस्थान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
विद्धा प्रतिस्थान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
सिंघड़ टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी
पुणे विद्यार्थी गृह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
विश्वकर्मा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च
गवर्मेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
पूणे इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
के.के वाघ एजुकेशन सोसाइटी
कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कोपार्गन