Inkhabar

शशिकला को AIADMK की अंतरिम महासचिव के पद से हटाया गया

चेन्नई : AIADMK की अंतरिम महासचिव वीके शशिकला को उनके पद से मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया है. मंगलवार को पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में शशिकला के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद शशिकला को बर्खास्त कर दिया गया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पालनीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम भी इस बैठक […]

AIADMK, AIADMK General Council Meeting, EPS, General Council Meeting, OPS, Palaniswami, Panneerselvam, Sasikala, Tamil Nadu, TTV Dinakaran, VK Sasikala, Chennai
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2017 06:47:48 IST
चेन्नई : AIADMK की अंतरिम महासचिव वीके शशिकला को उनके पद से मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया है. मंगलवार को पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में शशिकला के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद शशिकला को बर्खास्त कर दिया गया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पालनीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम भी इस बैठक में आम परिषद के सदस्यों और कार्यकारी सदस्यों के साथ उपस्थित थे. 
 
वहीं एआईएडीएमके के एक और खेमे की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा कि 11 सितंबर को मद्रास उच्च न्यायालय ने एक बयान में कहा कि पार्टी को जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसे अदालत में पुष्टि करनी होगी. इसलिए वे (पार्टी) किसी भी प्रस्ताव या निर्णय ले सकते हैं लेकिन यह न्यायालय होगा जो इसे स्वीकार करेगा. 
 
तमिलनाडु की मंत्री आरबी उदयकुमार ने इस संकल्प को पढ़ते हुए कहा कि एआईएडीएमके एकीकरण वाला गुट होगा और हम ‘दो पत्ते’ पार्टी के प्रतीक को पुनः प्राप्त करेंगे. आरबी उदयकुमार ने कहा कि अम्मा (जयललिता) ने जिन पदाधिकारियों को में नियुक्त किया था. सभी जारी रहेंगे. हालांकि, टीटीवी दिनकरन द्वारा की गई घोषणा पार्टी पर लागू नहीं होगी.

Tags