Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BBAU Entrance Date 2019: बाबासहेब भीमराओ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में 25 मई से होगा एंट्रेंस टेस्ट, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, bbauadmissions.in

BBAU Entrance Date 2019: बाबासहेब भीमराओ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में 25 मई से होगा एंट्रेंस टेस्ट, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, bbauadmissions.in

BBAU Entrance Date 2019: भीमराओ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में UG, PG में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार. 25 मई 2019 से होगा एंट्रेंस एग्साम. भीमराओ यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन स्तर पर B.Tech, BA, B.com, B.Li.Sc और B.Ed और जैसे कई कोर्स मौजूद है. पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर M.Tech, MBA, MCA, MA, M.Sc, M.Li.I.Sc और LL.M जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसके अलावा M.Phil और Ph.D में चाहत रखने वाले छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

BBAU Entrance Date 2019
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2019 22:06:39 IST

लखनऊ. बाबासहेब भीमराओ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी की स्थापना 1996 में हुई थी. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन स्तर पर B.Tech, BA, B.com, B.Li.Sc और B.Ed जैसे कोर्सेज मौजूद है. M.Tech, MBA, MCA, MA, M.Sc, M.Li.I.Sc और LL.M जैसे कोर्सेज पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर मौजूद है. स्टूडेंट्स इन तमाम कोर्सेज में से अपना पसंदीदा कोर्स चुनकर यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम के जरिए ही. यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते हैं.  यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.bbauadmissions.in पर जाकर स्टूडेंटस ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट 25 मई 2019 से 10 जून 2019 के बीच होंगे. एंट्रेंस एग्साम का सिलेबलस कोर्स और सब्जेक्ट के आधार पर होगा. स्टूडेंटस टेस्ट और कोर्स की अधिक जानकार यूनिवर्सिटी के आधिकारीक वेबसाइट www.bbauadmissions.in  पर जाकर ले सकते हैं. ग्रेजुएशन कोर्सेज में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं में कम से कम 50% अंक जरूरी है. पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक मेंकम से कम 50% अंक जरूरी है. एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट है.

  • ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन स्टूडेंट की ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट में स्कोर्स के आधार पर होगा.
  • M.Tech में एडमिशन GATE के स्कोर्स के आधार पर होगा.
  • M.Pharm में एजमिशन GPAT के स्कोर्स के आधार पर होगा.
  • CAT/ MAT और XAT के स्कोर्स के आधार पर MBA में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • M.Sc (Statistics) में एडमिशन ICAR/ ICMR/ CSIR/ DBT/ GPAT/ GATE और NET के आधार पर एडमिशन होगा.
  • M.Phil और Ph.D में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी लिखित परीक्षा का आयोजन करवती है. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा.
  • ICAR/ ICMR/ CSIR/ DBT/ GPAT/ GATE/ SLET/ JRF और NET योग्य स्टूडेंट्स को लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं है.
  • ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और रिसर्च कोर्सेज में अनुसूचित जाति/ जनजाति के उम्मीदवारों के लिए यूनिवर्सिटी 50 फीसदी आरक्षणित सीट देती है.

बाबासहेब भीमराओ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जो लखनऊ में स्थित है. इसकी स्थापना 1996 में हुई थी. यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेवसाइट  www.bbauadmissions.in  है.

Dr.HSG Sagar University Entrance Date 2019: सागर यूनिवर्सिटी में 16 मई से होगा एंट्रेंस टेस्ट, डाउलोड करें एडमिट कार्ड, www.dhsgsu.ac.in

Calcutta University Entrance Date 2019: कलकत्ता यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए करें आवेदन wwww.caluniv.ac.in

Tags