Inkhabar

सलाखें : क्या नेपाल में छिपी है राम रहीम की हनीप्रीत ?

नई दिल्ली: बलात्कारी बाबा राम रहीम जेल में बंद है और बाबा की सबसे करीबी हनीप्रीत फरार चल रही है. अब सवाल ये कि क्या हनीप्रीत देश छोड़कर भाग गई है. क्या उसने नेपाल में पनाह ली है लेकिन राम रहीम की ये हीरोइन बहुत जल्द गिरफ्तार होने वाली है. क्योंकि बाबा की हीरोइन के पीछे […]

Search Operation at Dera, search operation at dera headquater, Honeypreet Nepal,  Honeypreet, Honeypreet in Nepal, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, Dera ashram Sirsa, World seven wonders, Ram Rahim Rape Case, salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2017 05:13:11 IST
नई दिल्ली: बलात्कारी बाबा राम रहीम जेल में बंद है और बाबा की सबसे करीबी हनीप्रीत फरार चल रही है. अब सवाल ये कि क्या हनीप्रीत देश छोड़कर भाग गई है. क्या उसने नेपाल में पनाह ली है लेकिन राम रहीम की ये हीरोइन बहुत जल्द गिरफ्तार होने वाली है. क्योंकि बाबा की हीरोइन के पीछे जेम्स बांड पड़ गये हैं, जो अब हनीप्रीत की तलाश देश से बाहर करेंगे.
 
सूत्रों की मानें तो हरियाणा पुलिस को हनीप्रीत को लेकर पुख्ता इनपुट मिला है. इसमे कहा गया है कि हनीप्रीत को आदित्य इंसा और एक शख्स के साथ नेपाल में देखा गया है..इसलिए इस मामले में हरियाणा पुलिस ने रॉ से मदद मांगी  है.ताकि हनीप्रीत नेपाल में छिपी है तो उसे गिरफ्तार किया जा सके.
 
 
हनीप्रीत को आखिरी बार 25 अगस्त की शाम रोहतक जेल में देखा गया था. उसके साथ उस वक्त चार लोग थे. इसके बाद से हनीप्रीत का कोई सुराग नहीं है. रोहतक के संजय नाम के एक युवक ने खुलासा किया था कि उसे हनीप्रीत को कुछ मिनट के लिए अपने घर में रखना पड़ा था, इसके बाद वो निकल गई.
 
रोहतक से निकलकर हनीप्रीत यूपी बॉर्डर से बरेली पहुंची होगी. इसके बाद लखीमपुर खीरी और फिर यहां से नेपाल की दूरी ज्यादा नहीं है. नेपाल भागने की एक वजह लुकआउट नोटिस भी है..जिसके जारी होने के बाद हनीप्रीत देश छोड़कर नहीं जा सकती थी. साथ हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस की एक टीम यूपी के लखीमपुर खीरी पहुंची थी .यहां से पुलिस को पंजाब नंबर की एक गाड़ी बरामद हुई थी.
 
मुमकिन था कि नेपाल भागने के लिए हनीप्रीत ने इसी गाड़ी का इस्तेमाल किया हो. हनीप्रीत को गिरफ्तार करने के लिए रॉ एजेंट्स तैयार हैं. एक बार हनीप्रीत गिरफ्तार हुई तो राम रहीम के जो राज बचे हैं. उनसे पर्दा उठने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा..क्योंकि हनीप्रीत ही वो शख्सियत है. जिसे हमेशा बलात्कारी बाबा के हमेशा करीब देखा गया है. गुफा से लेकर राम रहीम की तिजोरी तक हनीप्रीत की पहुंच थी. राम रहीम के बाद डेरे को लेकर सारे फैसले हनीप्रीत ही लेती थी, लिहाजा हनीप्रीत पुलिस के लिए बेहद अहम हो गई है. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags