Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, गला कटने से हुई मौत

प्रद्युम्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, गला कटने से हुई मौत

गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल प्रद्युम्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. पोस्टमॉर्टम के मुताबिक प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण नहीं हुआ था.

Haryana Police Inquire, Pradyuman murder case, Pradyuman post mortem Report, SIT, Pradyuman mother, Ryan international murder case, Gurugram Student Murder, ryan international school, hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2017 06:15:54 IST
गुरुग्राम: गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल प्रद्युम्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. पोस्टमॉर्टम के मुताबिक प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण नहीं हुआ था.
 
प्रद्युम्न का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों में शामिल डॉ दीपक माथुर ने प्रद्युम्न के यौन शोषण की बात से इंकार किया है. डॉ दीपक ने बताया कि प्रद्युम्न के गर्दन पर चाकू के दो निशान मिले हैं.
 
 
उसकी मौत ज्यादा खून बहने से हुई. डॉ दीपक ने कहा कि प्रद्युम्न की चोट को देखते हुए तो यही लगता है कि उसकी मौत स्कूल में ही हो गई थी.
 
इसके अलावा डॉक्टर का यह भी कहना है कि बच्चे के बालों और कपड़ों के सैम्पल को फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा गया है. फरेंसिक टीम ने भी कई सुराग जुटाए हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने साफ किया है कि हत्या में पूरी तरह कंडक्टर का ही हाथ था. हालांकि स्कूल पर लगे आरोपों की भी जांच भी जारी है..
 

Tags