Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम का IT हेड गिरफ्तार, खेत में छिपा रखे थे राम रहीम की अय्याशियों के सबूत

राम रहीम का IT हेड गिरफ्तार, खेत में छिपा रखे थे राम रहीम की अय्याशियों के सबूत

रेप केस में जेल में बंद राम रहीम के खिलाफ एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. डेरे से ऐसी-ऐसी चीजें बरामद हो रही हैं जिससे आप दांतो तले उंगली दबा लेंगे.

Ram Rahim Gurmeet Ram Rahim, Rapist Ram Rahim Dera Sacha Sauda, IT Cell, Dera IT Cell, Ram Rahim Sex Video
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2017 08:19:56 IST
सिरसा: रेप केस में जेल में बंद राम रहीम के खिलाफ एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. डेरे से ऐसी-ऐसी चीजें बरामद हो रही हैं जिससे आप दांतो तले उंगली दबा लेंगे. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस के हाथ 60 हार्ड डिस्क लगी है जिसे राम रहीम के आईटी सेल के हैड ने एक खेत में छिपा दिया था. बताया जा रहा है कि इस हार्ड डिस्क से सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया गया है. पुलिस ने राम रहीम के आईटी हैट को गिरफ्तार कर लिया है.
 
इन हार्ड डिस्क के जरिए भी पुलिस को राम रहीम के खिलाफ कई अहम सबूत मिल सकते हैं. इससे पहले राम रहीम के बारे में डॉक्टरों ने बड़ा खुलासा किया था. राम रहीम की तबियत बिगड़ने के बाद उसका चेकअप करने वाले डॉक्टरों ने दावा किया था कि राम रहीम सेक्स एडिक्ट है, जिसके कारण उसकी तबियत खराब हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि वो लगातार बेचैन रहता है और उसकी नींद नहीं आती है. उसे इलाज की जरूरत है.
 
डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख बनने के बाद नौंवी फेल और ट्रक ड्राइवर रहे राम रहीम को पहली बार पता चला कि धर्म की ताकत और उसकी सत्ता क्या है. उसकी बीमारी की शुरुआत यही से हो गई. डेरे की मान्यता की वजह से ताकत के शिखर पर जब राम रहीम बैठा तो वो शैतान बन गया. उसे लगा कि अब वो जो चाहे करे, जैसा चाहे करे, उसे कोई रोकने टोकने वाला नहीं है. यहीं से चमत्कार का दावा करने वाला राम रहीम बलात्कार करने लगा. ये बीमारी कितनी घातक है समाज के लिए अब वो जानते हैं.
 
 
कभी डेरे के प्रमुख के तौर पर दुनिया भर की अय्याशियों को अपनी आदत का गुलाम बनाने वाला राम रहीम अपने किए की सजा भुगत रहा है. कभी 10 लाख के बेड पर सोने वाला राम रहीम फिलहाल सलाखों के पीछे बेचैन है. एक तो उसके पास हनीप्रीत नहीं और दूसरा वो जिस बीमारी से पीड़ित है उसका इलाज भी नहीं हो पा रहा. बीमारी इतनी घिनौनी है उसे सभ्य समाज का कोढ़ माना जाता है.
 
रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम को यौन रोग है. जेल के सूत्रों ने इंडिया न्यूज़ को बताया है कि ये रोग इतना बढ़ गया है कि अब जेल में ही राम रहीम को सेक्स साइकोलॉजिस्ट मुहैया कराया जाएगा ताकि उसका इलाज हो सके. जेल में दिन रात हनी हनी चिल्लाने वाले राम रहीम की ये बीमारी खतरनाक है और अगर रेप जैसे घिनौने काम करने वाले अपराधियों में अक्सर ये पाया भी जाता है. 
 
 

 

Tags