Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिंदी दिवस : दूसरी भाषा के ऐसे शब्द जो हिंदी में धड़ल्ले से बोले जाते हैं

हिंदी दिवस : दूसरी भाषा के ऐसे शब्द जो हिंदी में धड़ल्ले से बोले जाते हैं

हर वर्ष 17 सितंबर को देशभर में हिन्दी दिवस मनाया जाता है. साल 1953 से भारत में हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी तरह 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस भी मनाया जाता है.

Hindi Diwas 2017, Significance, History, Celebrate Hindi Divas, 14 September, hindi diwas special, hindi words, foreign words, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2017 03:50:49 IST
नई दिल्ली. हर वर्ष 17 सितंबर को देशभर में हिन्दी दिवस मनाया जाता है. साल 1953 से भारत में हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी तरह 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस भी मनाया जाता है. आपको क्या लगता है आप सच में हिंदी भाषा बोलते हैं ? जी नहीं, आपको बता दें जो हिंदी हम बोलते हैं उसमें कई विदेशी भाषाओं के शब्दो का प्रयोग किया जाता है. दरअसल हिंदी भाषा एक ऐसी भाषा है, जिसमें दूसरी भाषाओं के शब्दों को सम्मिलित किया गया है. तो आइए आपको बताते हैं ऐसे शब्द जो आप हिन्दी में धड़ल्ले से प्रयोग करते हैं लेकिन वास्तव में वो शब्द हिन्दी भाषा के नहीं हैं.
 
चीनी भाषा से हिंदी में आए अनेक शब्द
1. चाय
2. सिंदूर
3. लीची
4. कारतूस 
5. चीनी
 
पुर्तगाली भाषा से आए हिंदी में ये शब्द
1. तंबाकू
2. आया
3. इस्पात
4. गोदाम
5. तौलिया
 
अरबी भाषा से हिंदी में आए ये शब्द
1. अदब
2. काफी 
3. मोहब्बत
4. गजल
5. कातिल
 
तुर्की भाषा से हिंदी में आए शब्द 
1. दुकान
2. बादाम
3. हफ्ता
4. लश्कर
5. बाजार
 
पार्शियन भाषा से हिंदी में आए
1.ताजा
2. गुलाब
3. जाम
4. चरागाह
5. हुनर
 

 

Tags