Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें : आज खुलेगा ब्लू व्हेल का हर राज, मौत के खेल पर सबसे बड़ा खुलासा

सलाखें : आज खुलेगा ब्लू व्हेल का हर राज, मौत के खेल पर सबसे बड़ा खुलासा

ब्लू व्हेल का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, एक मामूली सा मोबाइल आपके बच्चों की जिंदगी के लिए एक बड़ा खतरा बन जाए तो आप क्या करेंगे.अब तक इस खूनी गेम के चंगुल में आकर 10 बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं, आज इस मौत के खेल पर सबसे बड़ा खुलासा होगा.

Blue Whale, Blue Whale Game, Blue Whale Challenge, salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2017 04:22:54 IST
नई दिल्ली:  ब्लू व्हेल का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, एक मामूली सा मोबाइल आपके बच्चों की जिंदगी के लिए एक बड़ा खतरा बन जाए तो आप क्या करेंगे.अब तक इस खूनी गेम के चंगुल में आकर 10 बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं, आज इस मौत के खेल पर सबसे बड़ा खुलासा होगा.
 
ब्लू व्हेल निगल रही है आपके बच्चों की जिंदगी, आज इस शो में कैसे ये गेम आपके बच्चे को फंसाती है, क्यों इस गेम को खेलने के बाद मरने को तैयार हो जाते हैं लोग, किस-किस ने मौत को दिया चकमा जैसे विषय के हर राज पर से पर्दा उठेगा.
 
आज आपको इस शो के माध्यम से पता चलेगा कि कैसे आपके बच्चों को इस गेम में फंसाया जाता है और कैसे आप अपने बच्चों की जिंदगी बचा सकते हैं. ब्लू व्हेल ने पूरी दुनिया में अपना आंतक फैला रखा है लेकिन भारत में इसका असर बेहद तेजी के साथ फैलने लगा है.
 
सलाखें: आखिर क्यों रेयान स्कूल ने फॉलो नहीं की गुरुग्राम पुलिस की गाइडलाइन ?
 
आज आप इस शो के माध्यम से उन लोगों से मिल पाएंगे जो इस गेम को बीच में छोड़कर वापस लौट आएं हैं, इस लोगों की जान तो बच गई लेकिन इन सभी लोगों का यही कहना है कि ‘मोबाइल मार डालेगा’.
 
भारत के केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली,राजस्थान और मुंबई में सबसे ज्यादा इस खूनी ब्लू व्हेल के मामले सामने आए हैं. इस गेम को चकमा देकर वापस लौटे लोग आज इस शो में बताएंगे कि ये गेम आखिर कितना खतरनाक है. आप भी अगर अपने बच्चे की जिंदगी को बचाने चाहते हैं तो इस शो को देखना न भूलें क्योंकि आज इस गेम के हर राज से पर्दा उठेगा.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

सलाखें: आखिर क्यों रेयान स्कूल ने फॉलो नहीं की गुरुग्राम पुलिस की गाइडलाइन ?

Tags