Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी और शिंजो आबे ने रखी बुलेट ट्रेन की नींव, 2022 तक पूरा हो जाएगा अहमदाबाद-मुंबई प्रोजेक्ट

PM मोदी और शिंजो आबे ने रखी बुलेट ट्रेन की नींव, 2022 तक पूरा हो जाएगा अहमदाबाद-मुंबई प्रोजेक्ट

भारत में बुलेट ट्रेन का सपना की और आज पहला कदम साकार होने जा रहा है, 4 दिवसीय दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलेट ट्रेन का शिलान्यास किया.

Shinzo Abe,Bullet Train,Narendra Modi,ahmedabad, high speed train, mumbai ahmdabad bullet train,India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2017 05:41:47 IST

अहमदाबाद : भारत में बुलेट ट्रेन का सपना की और आज पहला कदम साकार होने जा रहा है, 4 दिवसीय दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलेट ट्रेन का शिलान्यास किया. आयोजन के लिये गुजरात के साबरमती साबरमती रेलवे स्टेशन के पास एथलेटिक स्टेडियम में पूरे प्रोग्राम के लाइव टेलिस्टकॉट के लिएये बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगायी गयी हैं.

508 किलोमीटर लंब अहमदाबाद-मुंबई हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की नींव रख दी गई है लेकिन अब बात करते हैं इसमें आने वाली लागत की. बुलेट ट्रेन में 1.10 लाख करोड़ की लागत है जिसमें से 88 हजार करोड़ रुपए का कर्ज जापान देगा, इस कर्ज पर 0.1 फीसदी का ब्याज लिया जाएगा. इस कर्ज के भुगतान की अवधि 50 साल होगी.  ऐसा माना जा रहा है कि जापान और भारत के बीच परिवहन रक्षा समेत 10 से ज्यादा समझौते हो सकते हैं. नीव रखने के साथ ही खुदाई का काम भी शुरू हो गया है.
 
…तो इस तरह 5 साल में पूरा होगा देश की पहली अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का सपना
 
समय सीमा होगी कम
 
इस बुलेट ट्रेन की रफ्तार 320 किलमीटर होगी, महज 3 घंटों में यात्री मुंबई से अहमदाबाद का सफर पूरा कर सकेंगे. इन दोनों राज्यों के बीच हवाई यात्रा का किराया 4000 रुपए है लेकिन जहां तक खबरें  सामने आ रही हैं उनके मुताबिक, बुलेट ट्रेन का किराया इन दोनों राज्यों के बीच 3000 रुपए होगा.  इसके बाद दोनों नेता गांधीनगर में 12वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है. 
 
कब शुरू होगी बुलेट ट्रेन
 
सरकार का कहना है कि देश जब स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, उस वक्त देश की पहली बुलेट ट्रेन अपनी सीटी बजा देगी. रेल मंत्री का कहना है कि अन्य रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए इस रूट के काम पूरा होने का इंतजार नहीं किया जाएगा. अन्य रूटों में दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चंडीगढ़, मुंबई-चेन्नै, मुंबई-नागपुर और दिल्ली-नागपुर हैं.

 

…तो इस तरह 5 साल में पूरा होगा देश की पहली अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का सपना
 

Tags