Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुलेट ट्रेन के शिलान्यास के बाद बोले पीएम मोदी, जापान भारत का सच्चा दोस्त

बुलेट ट्रेन के शिलान्यास के बाद बोले पीएम मोदी, जापान भारत का सच्चा दोस्त

यह प्रोजेक्ट करीब 1 लाख करोड़ रुपए का है, बुलेट ट्रेन का यह प्रोजेक्ट अहमदाबाद से मुंबई तक का है. सरकार की ओर से कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समय से एक साल पहले यानी 2022 में पूरा करे जाने की बात की है.

PM Modi, Japan, Friend of India, Bullet train, Shinzo Abe, PM Modi, Lay foundation, Mumbai-Ahmedabad High Speed Rail, National News, hindi news, ahemadabad
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2017 06:08:16 IST
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे ने आज बुलेट ट्रेन का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी जापान और जापानी पीएम शिंजो आबे की तारीफ करते नहीं थके. पीएम मोदी ने आबे को भारत का सच्चा दोस्त बताया और बुलेट ट्रेन के निर्माण में मदद के लिए जापान का दिल से शुक्रिया अदा किया.
 
आपको पॉइंट्स में बताते हैं कि अपने संबोधन में पीएम मोदी ने क्या कहा. यह प्रोजेक्ट करीब 1 लाख करोड़ रुपए का है, बुलेट ट्रेन का यह प्रोजेक्ट अहमदाबाद से मुंबई तक का है. सरकार की ओर से कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समय से एक साल पहले यानी 2022 में पूरा करे जाने की बात की है.
 
 
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजराती भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. मोदी ने कहा कि मेरे करीबी मित्र शिंजो आबे का काफी बहुत धन्यवाद. मोदी ने कहा कि सपनों का विस्तार ही किसी भी देश को आगे बढ़ाता है, ये न्यू इंडिया है.
– टेक्नोलॉजी जापान से मिल रही है, लेकिन बुलेट ट्रेन के संसाधन भारत में ही बनेंगे.
– देश की कंपनियों को नया रोजगार मिलेगा और मेक इन इंडिया को बल मिलेगा.
– इस प्रोजेक्ट की लागत 1.10 लाख करोड़ है, जिसमें 88 हजार करोड़ का कर्ज जापान देगा. इस कर्ज का ब्याज 0.1 फीसदी होगा, जिसे 50 साल में चुकाना होगा.
– इस प्रोजेक्ट से मेक इन इंडिया को भी मजबूती मिलेगी. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर हजारों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
– जब मैं गुजरात का सीएम था तो लोग कहते थे कि मोदी बुलेट ट्रेन कब लाएंगे, अब बुलेट ट्रेन आ गई है तो लोग कह रहे हैं कि बुलेट ट्रेन क्यों ला रहे हो.
– पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर 2022 में मैं और शिंजो आबे बुलेट ट्रेन में एक साथ बैठेंगे.
– इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही भारतीय रेलवे विश्व स्तर पर इस तकनीक में एक अग्रणी के तौर पर आगे आएगी.

Tags