Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम ने मुंबई में भी खोल रखा था अय्याशी का अड्डा, अलग-अलग फ्लैट में मनाता था रंगरलियां

राम रहीम ने मुंबई में भी खोल रखा था अय्याशी का अड्डा, अलग-अलग फ्लैट में मनाता था रंगरलियां

राम रहीम की अय्याशी का एक और अड्डा सामने आया है. मुंबई के बेहद पॉश इलाके बांद्रा और जुहू में राम रहीम ने कई आलीशान फ्लैट्स ले रखे थे. इन फ्लैट्स में राम रहीम विदेशी महिला भक्तों से मिलता था

Ram Rahim, Mumbai, Mumbai flats, foreign devotees, foreign women devotees, , Honeypreet Insan, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Ram Rahim Rape Case, secret information, special show, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2017 17:18:06 IST
नई दिल्ली: राम रहीम की अय्याशी का एक और अड्डा सामने आया है. मुंबई के बेहद पॉश इलाके बांद्रा और जुहू में राम रहीम ने कई आलीशान फ्लैट्स ले रखे थे. इन फ्लैट्स में राम रहीम विदेशी महिला भक्तों से मिलता था. देर रात तक पार्टी करता था. मुंबई के सी फेसिंग बंगले में  मिलते थे बाबा और हनीप्रीत अपनी फिल्मों के दम पर राम रहीम बॉलीवुड में जगह तो नहीं बना पाया.
 
लेकिन मायानगरी में उसने अपनी अय्याशी के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो ठिकाने बना रखे थे. बताया जा रहा है कि इन्हीं फैल्ट्स में कई हफ्तों तक रुककर राम रहीम अपने विदेशी भक्तों से मिलता था. बिल्डिंग की पार्किंग में आज भी राम रहीम की लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं.
 
 
मुंबई में ये राम रहीम की अय्याशी का दूसरा ठिकाना है. बिल्डिंग के सामने समंदर का नजारा है. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में भी राम रहीम हनीप्रीत के साथ कई बार आ चुका है.  बताया जाता है कि इस बिल्डिंग में राम रहीम सिर्फ महिला अनुयायियों से ही मुलाकात करता था. 
 
बलात्कारी राम रहीम के जेल जाते ही उसके सारे काले कारनामे अब सामने आने लगे हैं. बात करते हैं हनीप्रीत की. हनीप्रीत को लेकर अब कुछ चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि  वो अक्षय कुमार की हीरोइन बनना चाहती थी. वो सलमान ख़ान की ड्रीम गर्ल बनना चाहती थी. वो बॉलीवुड पर राज करना चाहती थी.वैसे तो ये राम रहीम की फिल्मों में दिख चुकी है. खुद को हीरोइन, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सबकुछ समझती रही है. लेकिन अब भागी-भागी फिर रही हनीप्रीत पर नया खुलासा हुआ है. 
 

Tags