Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE ने स्कूलों को जारी किए ये निर्देश, नियमों का उल्लंघन करने पर जा सकती है मान्यता

CBSE ने स्कूलों को जारी किए ये निर्देश, नियमों का उल्लंघन करने पर जा सकती है मान्यता

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद बच्चों की सेफ्टी को लेकर सीबीएसई ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि स्कूल में सीसीटीवी लगाए जाएं और इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए कि वह हमेशा चल रहे हों.

CBSE, CBSE Guidelines,Pradyuman murder case, Gurugram Student Murder, CCTV Footage, Bus Conductor, Sexually assault, Ryan International School gurgaon, Ryan International Gurgaon, Gurugram, Gurugram police, Gurgaon news
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2017 03:23:57 IST
नई दिल्ली : रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद बच्चों की सेफ्टी को लेकर सीबीएसई ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि स्कूल में सीसीटीवी लगाए जाएं और इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए कि वह हमेशा चल रहे हों.
 
केवल इतना ही नहीं स्कूल अपने सभी स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशनऔर साइकोमीट्रिक इवैल्यूशन भी करवाए. सीबीएसई ने कहा कि किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर स्कूल का ऐफिलिएशन छीना जा सकता है. स्कूल अपने स्टाफ का पुलिस स्टेशन से सिक्योरिटी/ सेफ्टी ऑडिट कराएं और रिपोर्ट को दो माह के अंदर सीबीएसई की साइट cbse.nic.in पर जमा कराएं. ये साईकोमेट्रिक टेस्ट सावधानीपूर्वक और डीटेल में कराएं.
 
 
हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा
 
 रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में कई खुलासे हो रहे हैं, हाल ही में जब एसआईटी की टीम ने स्कूल में लगी सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला तो एक चौंका देने वाली बात सामने आई जिससे ये खुलासा हुआ कि मासूम प्रद्युम्न खून से लथपथ रेंगते हुए टॉयलेट से बाहर दिखाई दिया.
 
टॉयलेट के बाहर लगे सीसीटीवी ने इस तस्वीर को कैद कर लिया, गौरतलब है कि टॉयलेट के बाहर लगे सीसीटीवी के बंद होने की बात सामने आई थी लेकिन वह चल रहा था. एसआईटी की टीम पल-पल के रिकार्ड को खंगाल रही है. 
 

Tags