Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सनकी तानाशाह ने जापान के ऊपर छोड़ी मिसाइल, शिंजो आबे बोले- कतई बर्दाश्त नहीं

सनकी तानाशाह ने जापान के ऊपर छोड़ी मिसाइल, शिंजो आबे बोले- कतई बर्दाश्त नहीं

उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह की वजह से कोरियाई द्वीप में फिर तनाव बढ़ गया है. उत्तर कोरिया ने जापानी की ओर मिसाइल दागी तो जापान के ऊपर से गुज़रने के बाद 750 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में गिरी, उत्तर कोरिया के इस कदम से जापान भड़क गया है.

‪‪North Korea‬, ‪Japan‬‬, Missile, Pyongyang, Shinzo Abe, Tokyo, Pacific ocean, high tensions, korean peninsula, Hydrogen Bomb Test, Kim Jong UN, White House, Donald Trump, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2017 03:46:31 IST
टोक्यो: उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह की वजह से कोरियाई द्वीप में फिर तनाव बढ़ गया है. उत्तर कोरिया ने जापानी की ओर मिसाइल दागी तो जापान के ऊपर से गुज़रने के बाद 750 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में गिरी, उत्तर कोरिया के इस कदम से जापान भड़क गया है. जापान ने इसे उकसाने वाली कार्रवाई बताया है. बीते 18 दिन में दूसरी बार है जब उत्तर कोरिया ने जापान पर इस तरह मिलाइल दागी है. कुछ दिन पहले यानी 3 सितंबर को उत्तर कोरिया ने हाईड्रोजन बम के सफल परीक्षण का दावा किया था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर कई आर्थिक पाबंदियां लगाई हैं जिससे उत्तर कोरिया बौखला गया है. इसी महीने नॉर्थ कोरिया ने अपना छठा और सबसे शक्तिशाली परमाणु बम का परीक्षण किया था.
 
भारत से लौटने के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि उत्तर कोरिया की उकसावे की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे वैश्विक शांति को खतरा हो. आबे ने साफ शब्दों में कहा कि उत्तर कोरिया इसी रास्ते पर चलता रहा तो उसका भविष्य उज्जवल नहीं है. आबे ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक करने के साथ ही कहा कि अब दुनिया के एक होने का समय आ गया है. सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को ही आपात बैठक बुलाई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के बताया यह मिलाइल 3 हजार 700 किमी की दूरी और 770 किमी की अधिकतम ऊंचाई ुप पहुंची है. इसके बाद यह प्रशांत महासागर में गिर गई. वहीं अमेरिकी पैसिफिक कमांड ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया की ये मिसाइल इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) थी. इससे अमेरिका को कोई खतरा नहीं है लेकिन इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है.
 

 

Tags