Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘अक्सर 2’ के ‘जाना वे’ गाने में इस एक्टर से साथ इंटीमेट हुईं जरीन खान

Video: ‘अक्सर 2’ के ‘जाना वे’ गाने में इस एक्टर से साथ इंटीमेट हुईं जरीन खान

मुंबई: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जरीन खान जल्द ही अपने बोल्ड अंदाज से बड़े पर्दे पर आग लगाने आपके नजदीकी सिनेमा घरों में आ रही है. जी हां जरीन खान और गौतम रोडे की फिल्म अक्सर 2 जल्द ही ऱिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है.    […]

Aksar 2, Aksar 2 song jaana ve, jaana ve Song, zareen khan hot video, zareen khan hot pics, arijit singh, arijit singh Songs, arijit singh best collection, zareen khan, gautam rode, Entertainment News in Hindi, Bollywood News in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2017 06:16:49 IST
मुंबई: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जरीन खान जल्द ही अपने बोल्ड अंदाज से बड़े पर्दे पर आग लगाने आपके नजदीकी सिनेमा घरों में आ रही है. जी हां जरीन खान और गौतम रोडे की फिल्म अक्सर 2 जल्द ही ऱिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है. 
 
जी हां जरीन खान की फिल्म अक्सर 2 का नया गाना ‘जाना वे’ रिलीज सकर दिया गया है. खास बात यह है कि ‘अक्सर 2’ के ‘जाना वे’ गाने में जरीन खान गौतम रोडे नहीं बल्कि अभिनव शुक्ला के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही है. 
 
 
जाना वे गाने के जरीन खान और अभिनव शुक्ला के बीच बेहद बोल्ड और इंटीमेट सीन्स फिल्माए गए हैं. अक्सर 2 के इस गाने में जरीन खान का काफी हॉट लुक देखने को मिल रहा है. ‘अक्सर 2′ का यह रोमांटिक गाना जाना वे को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने के बोल सईद कादरी ने लिखे हैं. 
 
बता दें कि 2006 में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी की फिल्म ‘अक्सर’ रिलीज हुई थी. ‘अक्सर 2’ फिल्म उसी फिल्म का सीक्वल है जो कि अगले महीने 6 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
 

2006 में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी की फिल्म ‘अक्सर’ रिलीज हुई और अब अगले महीने इस फिल्म का सीक्वल ‘अक्सर 2’ 6 अक्टूबर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. पिछले महीने इस फिल्म के ट्रेलर के बाद इस फिल्म का पहला गाना जारी किया गया है. 

Tags