Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मथुरा: राधा रानी मंदिर में साध्वी से गैंगरेप, CCTV में कैद पूरी वारदात

मथुरा: राधा रानी मंदिर में साध्वी से गैंगरेप, CCTV में कैद पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश के मथुरा से दिल दहला देने वाली खबर आई है. मथुरा के एक मंदिर में साध्वी से गैंगरेप किया गया. रात को जब साध्वी सो रही थी तभी मंदिर के 2 कर्मचारी उसे उठाकर ले गए और उसके साथ रेप किया. साध्वी कुछ दिन पहले ही मंदिर में आई थी

Radha Rani Temple, Barsana, Rape in Mathura, Rape in Barsana, Rape in Radha Rani Temple, Mathura, UP Police, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2017 07:19:31 IST
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा से दिल दहला देने वाली खबर आई है. मथुरा के एक मंदिर में साध्वी से गैंगरेप किया गया. रात को जब साध्वी सो रही थी तभी मंदिर के 2 कर्मचारी उसे उठाकर ले गए और उसके साथ रेप किया. साध्वी कुछ दिन पहले ही मंदिर में आई थी, ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
 
गैंगरेप की यह वारदात मथुरा के थाना बरसाना इलाके के राधा रानी मंदिर पर रहने वाली साध्वी  से हुई. दरअसल 11 तारीख की रात को मंदिर में सो रही एक साध्वी को मंदिर के कर्मचारी पहले तो उसके पास आया और कुछ बात करने लगा. कुछ समय बाद साध्वी किसी काम से जाकर लौट रही थी तो पीछे से आये मंदिर कर्मचारी उसे उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला.
 
 
साध्वी ने बताया कि हम राधाष्ठमी के दिन आये थे और यहीं आकर रह गए. एक मंदिर का ही रहने वाला शख्स था और एक दूसरा युवक था. उसको हम नही जानते लेकिन मंदिर में जो काम करता है, उसको हम जानते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस कोई भी कार्यवाही नही कर रही है, अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है. अभी तक मंदिर प्रबंधन की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पीड़ित महिला को अब न्याय का इंतजार है. उसका कहना है कि अगर यह घटना किसी पुलिस वाले की लड़की के साथ होती तो इस मामले में जल्द कार्रवाई होती.
 
 
वही सीओ गोवर्धन जगबीर सिंह का कहना है कि एक महिला उड़ीसा प्रांत श्री राधा अष्टमी पर बरसाना आई थी, तभी से यही मंदिर के आस पास रह रही थी. महिला ने शिकायत कान्हा बरसाने में दर्ज कराई थी. उसके साथ मंदिर के दो कर्मचारियों ने गैंगरेप किया है. जब मामला मीडिया के पास पहुंचा तब पुलिस हरकत में आई लेकिन दोनों आरोपी तब तक पुलिस की पहुंच से बाहर हो गए.

Tags