Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ‘मौका मिले तो सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को बाहर निकाल दूं’

‘मौका मिले तो सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को बाहर निकाल दूं’

वॉशिंगटन. भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल ने कहा है कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को निकाल बाहर करें. जिंदल ने ओबामाकेयर कानून और समलैंगिक विवाह का पक्ष का लेने वाले सुप्रीम कोर्ट के जजो से नाराज जिंदल ने कहा कि कुछ जज ऐसे हैं जिन्हें […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2015 11:32:53 IST

वॉशिंगटन. भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल ने कहा है कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को निकाल बाहर करें. जिंदल ने ओबामाकेयर कानून और समलैंगिक विवाह का पक्ष का लेने वाले सुप्रीम कोर्ट के जजो से नाराज जिंदल ने कहा कि कुछ जज ऐसे हैं जिन्हें बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

रिपबल्किन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति के उम्मीदवार जिंदल ने इससे पहले अपनी उम्मीदवारी के समय अदालत को बंद करने की भी सलाह दे थी. जिंदल ने कहा था कि देश के पैसा बचाने के लिए अदालत को बंद कर देना चाहिए.

 

Tags