Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हनीप्रीत की लव स्टोरी के जितने पन्ने पलटेंगें, मुहब्बत की दास्तां उतनी ही दिलचस्प होगी

हनीप्रीत की लव स्टोरी के जितने पन्ने पलटेंगें, मुहब्बत की दास्तां उतनी ही दिलचस्प होगी

राम रहीम मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. राम रहीम की हनीप्रीत को इस केस में काफी अहम माना जा रहा है. राम रहीम के कुकर्मो में हनीप्रीत भी बराबर की भागीदार है. दरअसल हनीप्रीत के संबंध सिर्फ राम रहीम के साथ ही नहीं था बल्कि विदेश में भी उसके ब्वॉययफ्रेंड है.

Ram Rahim, Sunny Leoni, Bollywood, social media, Waral Photo, Honeypreet, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Ram Rahim Rape Case, secret information, special show, India News For Hindi News Stay Conne
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2017 16:07:13 IST
चंडीगढ़. राम रहीम मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. राम रहीम की हनीप्रीत को इस केस में काफी अहम माना जा रहा है. राम रहीम के कुकर्मो में हनीप्रीत भी बराबर की भागीदार है. दरअसल हनीप्रीत के संबंध सिर्फ राम रहीम के साथ ही नहीं था बल्कि विदेश में भी उसके ब्वॉययफ्रेंड है.
 
राम रहीम को 20 साल की सजा मिलने के बाद हनीप्रीत ने रामरहीम को भगाने की साजिश की थी. जिसे लेकर पुलिस हनीप्रीत को ढूंढ रही है. पहले खबरें आ रही थी कि बाबा की हनी नेपाल में है और फिर कहा गया कि वो भारत में ही कहीं छिपी हुई है.
 
 
हनी और राम रहीम के प्यार और इश्क के कई चर्चे आजकल सामने आ रहे हैं. लेकिन हनी का सिर्फ इश्क राम रहीम के तक ही सीमित नहीं था. इस विषय की पड़ताल करने पर पता चला कि हनीप्रीत की और भी कई लवस्टोरी थी. 
 
हनीप्रीत की लव स्टोरी के जितने पन्ने पलटेंगे…मुहब्बत की कहानियां उतनी ही दिलचस्प होती जाएंगी, इसीलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं कि हनी का दिल और किस-किस राजकुमार के लिए धड़कता है, तो देखिए ये खास रिपोर्ट..

Tags