गांधीनगर . Gujarat 10th Result 2019: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) एसएससी कक्षा 10वीं का रिजल्ट 21 मई को जारी करेगा. गुजरात बोर्ड की की ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर जारी नोटिस की मानें तो बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 21 मई को सुबह 8 बजे जारी करेगा. गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. गुजरात बोर्ड की तरफ से 10वीं परीक्षा 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की गई थी.
गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है और बोर्ड द्वारा जल्द ही 12वीं साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 71.90 प्रतिशत रहा था. गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस 2018 की बात करें तो पिछले वर्ष कुल 67.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे करें चेक : Gujarat 10th Result 2019 How To Check
गुजरात बोर्ड ने 2018 में 10वीं रिजल्ट 28 मई को जारी किया था. गुजरात बोर्ड 10वीं 2018 में लडकों की अपेक्षा लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा का कॉपियों का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा कर लिया है और बोर्ड द्वारा कुछ कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
गुजरात बोर्ड 10वीं 2019 की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. बोर्ड द्वारा लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. इसके अलावा बोर्ड ने इस बार उन स्कूलों को परीक्षा सेंटर नहीं बनाया था जो बोर्ड के मानक को पूरा नहीं करते थे.