Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज कपूर के स्टूडियो में लगी भीषण आग, टीवी शो का सेट जलकर खाक

राज कपूर के स्टूडियो में लगी भीषण आग, टीवी शो का सेट जलकर खाक

मुंबई: चेंबूर स्थित आर के स्टूडियो में आज भयंकर आ लग गई जिसकी वजह से हॉल जलकर पूरी तरह राख हो गया. आग लगने की खबर मिलने के बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और किसी तरह आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक स्टू़डियो में बिजली का काम चल रहा था अनुमान […]

RK studio, RK studio chembur, fire in chembur, Fire breaks out in RK Studio, Mumbai, Chembur‬‬, Raj Kapoor, Mumbai news in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2017 10:50:39 IST
मुंबई: चेंबूर स्थित आर के स्टूडियो में आज भयंकर आ लग गई जिसकी वजह से हॉल जलकर पूरी तरह राख हो गया. आग लगने की खबर मिलने के बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और किसी तरह आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक स्टू़डियो में बिजली का काम चल रहा था अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से स्टूडियो में आग लगी. 
1948 में आर के स्टूडियो की स्थापना शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर ने की थी. फिलहाल ऋषि कपूर इसका कामकाज देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी वो टीवी शो सुपर डांसर का सैट था. जिस वक्त आग लगी उस वक्त क्रू का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. 

Tags