Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दाभोई रैली को संबोधित करते हुए 67वें जन्मदिन पर PM मोदी की ये 10 बड़ी बातें

दाभोई रैली को संबोधित करते हुए 67वें जन्मदिन पर PM मोदी की ये 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 67वें जन्मदिन पर गुजरात में रविवार को सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया है. इसके साथ जन्मदिन के दिन ही पीएम मोदी रैली करेंगे. इस रैली से ही वह गुजरात चुनाव का बिगुल भी फूंकेंगे.

Sardar Sarovar Dam, Sardar Sarovar Dam inauguration, PM Modi in Dabhoi, PM Modi birthday, Narmada river, PM Narendra Modi, Narendra Modi birthday, Narmada Bachao Andola, Narmada Rath Yatra, Gujarat cm, Vijay Rupani, Gujrat news
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2017 08:41:04 IST
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 67वें जन्मदिन पर गुजरात में रविवार को सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया है. इसके साथ जन्मदिन के दिन ही पीएम मोदी रैली करेंगे. इस रैली से ही वह गुजरात चुनाव का बिगुल भी फूंकेंगे. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दभोई बहुत बार आया कभी बस से, कभी स्कूटर से, मेरी बहुत सी यादें दभोई से जुड़ी हुई हैं.
 
PM मोदी की 10 बड़ी बातें – 
  1. पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर जिन-जिन लोगों ने इस सरदार सरोवर बांध का निर्माण किया है उनको देश को सरदार सरोवर बांध के रूप में एक सौगात देने का सौभाग्य मिला है.   
  2. PM मोदी ने कहा कि मेरे और कईयों के जन्म से पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस बांध का सपना देखा था. अगर वह कुछ और साल जीते तो यह सरदार सरोवर बांध बन चुका होता. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के जीवन को एक नर्मदा नदी कैसे बदल सकती है यह सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सोचा था.  
  3. पीएम मोदी ने कहा कि अगर आज बाबा साहब और सरदार वल्लभ भाई पटेल कुछ और साल जीते तो हमारा देश नई ऊंचाईयों को छू रहा होता. 
  4. पीएम ने आगे कहा कि मां नर्मदा और इस योजना को बहुत सारी मुसीबतें झेलनी पड़ी. दुनिया की हर ताकत ने इस बांध के रास्ते में रुकावट पैदा की. वर्ल्ड बैंक ने इस योजना के लिए पैसे देने से मना कर दिया था लेकिन हमने भी ठान लिया था कि हम भारत के पसीने से इस बांध को बना के रहेंगे. दुनिया की हर चुनौती को चुनौती देने का सामर्थ्य यह देश रखता है.  
  5. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं जब एक बार बीएसएफ के जवानों के साथ बैठा तो पता चला इस रेगिस्तान में सैकड़ों मील दूर से जवान पानी लेकर आते थे तो जवानों को पीने का पानी मिलता था. जिस दिन मैं नर्मदा का पानी लेकर वहां पहुंचा तो मैंने बीएसएफ के जवानों तके चेहरे पर एक खुशी देखी थी. यह प्रॉजेक्ट करोड़ो किसानों के भाग्य को बदलने को लिए लाया गया. 
  6. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीवन में कुछ पल होते हैं जो व्यक्ति को भावुकता से भरे होते हैं. मेरे लिए भी मां नर्मदा के लिए कुछ करना इतना ही भावुकता से भर देता है. 
  7. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बेटियां पढ़ाई छोड़ कर सर पर बर्तन लेकर पीने का पानी लेने के लिए जाती. आज जब नर्मदा का जल उनकी मुसीबतों को दूर करेगा तो करोड़ो माओं का आशीर्वाद मुझ जैसे बेटे को मिलेगा.
  8. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जब पशुओं को नर्मदा का पानी मिलेगा हरा चारा मिलेगा तो पशुओं के आशीर्वाद भी मेरे लिए भावना का सबसे बड़ा पले है. मेरे जीवन में ऐसा पल आजतक नहीं आया जो गुजरात ने आज मुझे दिया है.
  9. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे किसान का भला होगा, पीने का पानी मिलेगा, आर्थिक क्रांति आएगी. जिससे भारत का संतुलिस विकास हो उस योजना को लेकर हम काम करते हैं.
  10. पीएम मोदी ने कहा कि बांध पर सवाल उठाने वालों पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम पर अनाश शनाप आरोप लगाए गए. हमने हमेशा इसको राजनीतिक विवाद से बचाने की कोशिश की. सबने राजनीति की और मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश की.  

Tags