Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में 24-25 सिंतबर को BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, सभी MP और MLA होंगे शामिल

दिल्ली में 24-25 सिंतबर को BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, सभी MP और MLA होंगे शामिल

आगामी विधानसभा चुनावों और 2019 लोकसभा चुनाव की दिशा तय करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली में बुलाई है. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली में 24-25 सितंबर को बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक होगी.

Amit Shah, PM Modi, BJP national executive, MPs, MLAs, MLCs, BJP national executive meet, Delhi, Lokdsabha Election, Assembly election, national, Politics, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2017 13:38:48 IST
नई दिल्ली. आगामी विधानसभा चुनावों और 2019 लोकसभा चुनाव की दिशा तय करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली में बुलाई है. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली में 24-25 सितंबर को बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक होगी. 
 
बीजेपी राष्ट्रीय कार्रकारिणी की बैठक में बीजेपी के सभी सांसद और विधायक शामिल होंगे. ये मीटिंग 25 सितंबर को ताल कटोरा में होगी. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक 24 सितंबर को एनडीएमसी सेंटर में होगी.
 
बताया जा रहा है कि इस बार की राष्ट्रीय कार्रकारिणी की बैठक काफी बड़े पैमाने पर हो रही है. इस बैठक को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव सहित अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी काफी अहम माना जा रहा है. 
 
 
सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में पार्टी अपने भविष्य के रोड मैप पर बात कर सकती है साथ ही कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए भी विचार-विमर्श कर सकती है.  
 
भाजपा 25 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का दिन इसलिए तय किया है क्योंकि इस दिन दीन दयाल उपाध्याय का 101वां जन्मदिवस मनाया जाएगा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का पैमाना कितना बड़ा है. 

Tags