Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO : …तो इस दिन धमाल मचाने आ रही है ‘गोलमाल अगेन’, 22 सितंबर को ट्रेलर रिलीज

VIDEO : …तो इस दिन धमाल मचाने आ रही है ‘गोलमाल अगेन’, 22 सितंबर को ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म 'गोलमाल' सीरीज की अगली फिल्म 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग पूरी हो गई है. रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी गई है और साथ ही यह भी बताया गया है कि ये फिल्म इस दिवाली पर रिलिज होगी.

Golmaal again, Golmaal again trailer, Golmaal again release date, Rohit shetty Golmaal again, Golmaal again teaser, Golmaal 4, Ajay devgan, tusshar kapoor, Rohit shetty, Entertainment news, Hindi news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2017 16:09:19 IST
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म ‘गोलमाल’ सीरीज की अगली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की शूटिंग पूरी हो गई है. रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी गई है और साथ ही यह भी बताया गया है कि ये फिल्म इस दिवाली पर रिलिज होगी. गोलमाल सीरीज की अब तक रिलीज हुई सभी फिल्में सफल रही हैं और यह इस सीरिज का चौथा पार्ट है. इसमें परिणीति चोपड़ा, तब्बू, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर भी हैं. अजय इससे पहले के तीनों भागों में भी नजर आए हैं. आपको बता दें गोलमाल सीरिज के तीनों भाग कॉमेडी से भरपूर रहे हैं. 
ट्रेलर रिलीज की घोषणा करने वाली टैग लाइन में भी लिखा है कि इस दीवाली लॉजिक नहीं सिर्फ मैजिक. मतलब इस सीरिज में कुछ तो अनोखा या तड़कता-भड़कता देखने को जरूर मिलेगा. सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल अगेन’ में हॉरर का तड़का भी डाला गया है. मतलब इस फिल्म में दर्शकों कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर का भी भरपूर मजा मिलेगा. अगर फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा को देखें तो ट्रेलर रिलीज की जानकारी देने वाली वीडियो में एक धागा है और उस धागे में हरी मिर्च और नींबू नजर आ रहे हैं. अब ऐसा क्यों है वो तो फिल्म की रिलीज पर ही पता चलेगा.
 

Tags