Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आखिर क्यों बलात्कारी राम रहीम की हनीप्रीत बनना चाहती थी सनी लियोनी !

आखिर क्यों बलात्कारी राम रहीम की हनीप्रीत बनना चाहती थी सनी लियोनी !

क्या राम रहीम की हनीप्रीत सनी लियोनी और कैटरीना जैसी बनना चाहती थी ? हनीप्रीत का क्या है बॉलीवुड कनेक्शन ? देखिए इंडिया न्यूज के स्पेशल रिपोर्ट में. बलात्कारी बाबा राम रहीम की चहेती हनीप्रीत के बॉलीवुड कनेक्शन पर नया खुलासा हुआ है. वो कैटरीना बनना चाहती थी. वो सनी जैसा डांस करना चाहती थी .

Honeypreet and bollywood connection, Bollywood News, Bollywood, Dera Sacha Sauda Ram Rahim, India News show, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2017 16:12:39 IST
नई दिल्ली: क्या राम रहीम की हनीप्रीत सनी लियोनी और कैटरीना जैसी बनना चाहती थी ? हनीप्रीत का क्या है बॉलीवुड कनेक्शन ? देखिए इंडिया न्यूज के स्पेशल रिपोर्ट में. बलात्कारी बाबा राम रहीम की चहेती हनीप्रीत के बॉलीवुड कनेक्शन पर नया खुलासा हुआ है. वो कैटरीना बनना चाहती थी. वो सनी जैसा डांस करना चाहती थी .
 
ये खुलासा हनीप्रीत को बिल्कुल करीब से जानने वाले ने किया है. स्पेशल रिपोर्ट में आपके सामने हनीप्रीत के बॉलीवुड प्रेम का एक-एक पन्ना पलटेंगे. वो कटरीना बनने के लिए कमली-कमली डांस करती थी. वो ‘चिकनी चमेली’ बनने के लिए जुंबा डांस करती थी.
 
राम रहीम की मोहिनी हनीप्रीत की ख्वाहिशों की किताब खुलेगी, तो आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी. क्या बलात्कारी बाबा की दुलारी बेटी बॉलीवुड पर राज करना चाहती थी ? क्या वो जीरो फिगर वाली कटरीना कैफ को मात देना चाहती थी ?
 
बलात्कारी राम रहीम के जेल जाने के बाद से अब तक आपने हनीप्रीत और राम रहीम के रिश्ते का सच जाना है. दोनों के गुप्त गुफा का कनेक्शन देखा है. फिल्मों में दोनों को साथ देखा है. जेल जाते वक्त आखिरी बार राम रहीम और हनीप्रीत की तस्वीरें देख चुके हैं.
 
इंडिया न्यूज़ आज आपके सामने राम रहीम और हनीप्रीत के एक और सच से पर्दा उठा रहा है. हनीप्रीत जब जिम में होती थी तो राम रहीम उसकी काया निहारने पहुंच जाता था.
 
ट्रेनर की मौजूदगी में राम रहीम काफी देर तक हनीप्रीत के साथ वक्त गुजारता और फिर चला जाता. कभी-कभी तो वो हनीप्रीत को जिम से साथ लेकर जाता था. ऐसा था राम रहीम और हनीप्रीत का जिम-कांड. हनीप्रीत की आंखों में कैटरीना कैफ की काया बसती थी. कैटरीना जैसी जीरो फिगर वाले सांचे में वो खुद को फिट करना चाहती थी. इसके लिए जिम में घंटों पसीना बहाती थी.
 
धूम-3 फिल्म के कमली-कमली गाने पर वो घंटों डांस करती थी. राम रहीम के साथ चंद फिल्में करने के बाद हनीप्रीत के सपनों को पंख लग गए थे. वो कैटरीना कैफ की जीरो फिगर की दीवानी हो गई थी. कई नामी गिरामी सितारों को हनीप्रीत सपनों का राजकुमार मानने लगी थी. 
 

Tags