Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG! आखिर सनी लियोनी क्यों चेंज करवा रहीं हैं अपना चेहरा

OMG! आखिर सनी लियोनी क्यों चेंज करवा रहीं हैं अपना चेहरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी हॉट अदाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. लेकिन इस बार सनी लियोनी कुछ ऐसा करने वाली हैं जिसे देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा.

sunny leone, prosthetic makeup, sunny leone prosthetic makeup, sunny leone pics, sunny leone hot pics, sunny leone hot videos, sunny leone movies, sunny leone instagram, sunny leone songs, shah rukh khan, amitabh bachchan, akshay kumar, bollywood news, entertainment News in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2017 05:17:48 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी हॉट अदाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. लेकिन इस बार सनी लियोनी कुछ ऐसा करने वाली हैं जिसे देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा. सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों में उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल है. इन तस्वीरों में सनी का फेस पूरी तरह से नीले रंग के गाढ़े पद्रार्थ से ढ़का हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, ये सब सनी लियोनी की एक अमेजिंग प्रोजेक्ट की तैयारी है. दरअसल, सनी अपने आने वाले एक प्रोजेक्ट के लिए  प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल कर रही हैं. यह मेकअप अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज है. 

क्योंकि यह मेकअप 1,2 घंटों में होने वाला मेकअप नहीं बल्कि 5 से 6 के अलावा कभी-कभी ये मेकअप 12 घंटे तक का भी समय लेती हैं. लेकिन सनी को देखकर ऐसा लगता है कि वो इन बातों की फिक्र नहीं करती.  बता दें कि सनी से पहले बहुत से बड़े-बड़े स्टार प्रोस्थेटिक मेकअप करवा चुके हैं. जी हां सनी से पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, कमल हासन, अक्षय कुमार, ऋषि कपूर, ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स भी फिल्मों के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप करवा चुके हैं.

 

Tags