Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सेट पर वरुण धवन ने ली धमाकेदार एंट्री

‘भाभी जी घर पर हैं’ के सेट पर वरुण धवन ने ली धमाकेदार एंट्री

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म जुड़वा 2 के प्रमोशन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी सिलसिले में वरुण ने एंड टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' के सेट पर पहुंचे.

Bhabhi Ji Ghar Par Hai, Varun Dhawan, Anu Malik, Judwaa 2, Raj Thackrey, Raj Thackrey Daughter, Urvashi Thackrey Debut, Bollywood, MNS, Raj Thackeray daughter Urvashi Thackeray, David Dhawan, Bollywood News In Hindi, Bollywood News, Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2017 15:31:11 IST
मुंबई: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म जुड़वा 2 के प्रमोशन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी सिलसिले में वरुण ने एंड टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सेट पर पहुंचे.
 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही आने वाले एपिसोड में एंटरटेनमेंट का फूल डोज देखने को मिलने वाला है. क्योंकि एक ही दिन में आपका डबल मजा मिलने वाला है, जुड़वा स्टार वरुण धवन के लटके-झटके और ‘भाभी जी’ के नखरे. सबका मजा एक साथ एक दिन में.
 
भाभी जी घर पर हैं’ के सेट पर वरुण धवन पहुंचे और स्पेशल एपिसोड के लिए शूट किया जिसकी ख़ास झलक हम आपके लिए लेकर आए हैं. वरुण की शो में धमाकेदार एंट्री हुई. वरुण की फिल्म के गाने ‘टन टना टन’ के गाने को बजाकर उनका स्वागत किया गया.
 
 
वरुण ने यहां खूब धमाल मचाया. वरुण के शो में आने से शो के कलाकार काफी खुश हुए और शो के कलाकारों के साथ वरुण ने पिक्चर्स क्लिक करवाई. वरुण ने यहां पहुंचकर कलाकारों से बताया कि ये शो उनका फेवरेट शो है.
 
 
वरुण ने बताया कि इस शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा उन्हें लंदन जाकर हुआ जहां बसों के पीछे ‘भाभी जी घर पर हैं’ के पोस्टर्स लगे हुए थे. 
 

Tags