Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली रोडरेज: सिगरेट पीने से रोका तो आरोपी ने 21 साल के युवक को कुचल कर मार डाला

दिल्ली रोडरेज: सिगरेट पीने से रोका तो आरोपी ने 21 साल के युवक को कुचल कर मार डाला

किसी को पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीने से मना कर देना क्या इतना बुरा हो सकता है कि कोई मना करने वाले की जान ही लेले. जी हां, देश की राजधानी में कुछ ऐसा ही हुआ. एक युवक को अपनी जान इसलिए गंवानी पड़ी क्योंकि उसने एक शख्स को सिगरेट पीने से मना कर दिया.

Delhi road rage, Delhi accident, Gurpreet Singh, Maninder singh, New Delhi, one killed 1 injured, Road Rage, Rohit Krishna Mahanto, student killed, India news
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 15:24:40 IST
नई दिल्ली. किसी को पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीने से मना कर देना क्या इतना बुरा हो सकता है कि कोई मना करने वाले की जान ही लेले. जी हां, देश की राजधानी में कुछ ऐसा ही हुआ. एक युवक को अपनी जान इसलिए गंवानी पड़ी क्योंकि उसने एक शख्स को सिगरेट पीने से मना कर दिया.
 
दिल्ली में रोड रेज की घटना में एक शख्स ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कार से ठोकर इसलिए मार दी क्योंकि उन्होंने कार सवार शख्स को सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीने से मना कर दिया था. इस घटना में एक की मौत हो गई है और एक घायल है. बताया जा रहा है कि घटना रविवार रात एम्स के पास की है. 
 
पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात गुरप्रीत (21) और मनिंदर सिंह (22) नाम के दो युवक एम्‍स के पास फुटपाथ पर रहने वालों पर डॉक्‍युमेंट्री शूट करने गये थे. जब वो दोनों सड़क के किनार ही खाना खा रहे थे, तो एक व्‍यक्ति आया और उनके चेहरे पर सिगरेट का धुआं छोड़ना शुरू कर दिया. 
मृतक परिवार के मुताबिक, दोनों ने इस पर आपत्ति जताई और उसे ऐसा करने से मना किया मगर नशे में चूर उस शख्‍स ने गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी. और गाली भी दिये. आरोपी का नाम रोहित बताया जा रहा है. वो डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला है. 
 
जैसे ही गुरमीत और मनिंदर मोटरसाइकिल से आगे बढ़े, आरोपी ने अपनी कार से उसका पीछा किया. गाड़ी सौ मीटर की दूरी पर गई ही होगी कि पीछे से आरोपी ने अपनी कार से मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. इसके बाद दोनों को एम्स में भर्ती किया गया, जिसमें बुधवार को गुरमीत की मौत हो गई.
 
 
इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने बाद में एक ऑटोरिक्‍शा और एक कैब को भी ठोकर मारी. बताया जा रहा है कि मनिंदर का इलाज अभी हो रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मगर उसे भी इस घटना में चोट आई है जिसकी वजह से उसका भी इलाज और पूछताछ दोनों चल रहा है. 

Tags