Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • कोलकाता की सड़कों पर इन खूबसूरत रंगोली को देखिये और कहिये- जय मां दुर्गे

कोलकाता की सड़कों पर इन खूबसूरत रंगोली को देखिये और कहिये- जय मां दुर्गे

कोलकाता. दुर्गा पूजा के शुरू होते ही हम भारतीयों के लिए फेस्टिव सीजन शुरू हो जाता है. नवरात्र के आते ही पूरा माहौल फेस्टिव हो जाता है. कहते हैं कि दुर्गा पूजा अगर देखना हो तो उसके लिए सबसे बेहतर जगह बंगाल. बंगाल के लोग दुर्गा पूजा को काफी धूमधाम से मनाते हैं.    बंगाल […]

durga puja, kolkata, rangoli, alpona, mahalaya, maa durga, street art, road alpona, longest alpona, city of joy, mahishasur mardini, bengali, bengali festival, bengali art, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 16:23:26 IST
कोलकाता. दुर्गा पूजा के शुरू होते ही हम भारतीयों के लिए फेस्टिव सीजन शुरू हो जाता है. नवरात्र के आते ही पूरा माहौल फेस्टिव हो जाता है. कहते हैं कि दुर्गा पूजा अगर देखना हो तो उसके लिए सबसे बेहतर जगह बंगाल. बंगाल के लोग दुर्गा पूजा को काफी धूमधाम से मनाते हैं. 
 
बंगाल के साथ-साथ देश के सभी इलाकों में नवरात्र की धूम होती है. बड़े-बड़े पंडाल, मूर्तियां और फूड आइटम मन मोह लेते हैं. बंगाली इस दुर्गा पूजा को दिवाली की तरह मनाते हैं. घर से लेकर सड़कों पर रंगोलियां बनाते हैं. 
 
बंगाल को खुशियों का शहर कहा जाता है. यही वजह है कि इस नवरात्र की शुरुआत बंगाली रंगोली बनाकर कर रहे हैं और वो भी सबसे लंबी रंगोली. सच कहूं तो इनमें बंगालियों की आर्ट की अनमोल झलक देखने को मिल रही है. 
 
1.
 
Inkhabar
 
2.
 
Inkhabar
 
3.
 
Inkhabar
 
4.
 
Inkhabar
 
तो अब क्या इस बार आप बंगाल नहीं जाएंगे दुर्गा पूजा देखने. 
 
 

Tags