जम्मू. देश में माता वैष्णों देवी के मंदिर की बहुत मान्यता है. लाखों लोग जम्मू के कटड़ा स्थित वैष्णों देवी के मंदिर में जाते हैं. इस मंदिर का महत्व नवरात्रि 2017 में और बढ़ जाता है. भारतीय लोग मनोकामना पूरी होने के बाद वैष्णों देवी मंदिर जाते हैं. इसी तरह वैष्णों देवी मंदिर में नवरात्रि में साज सज्जा एक दम अलग होती है. नवरात्रि 2017 में मां का भवन को खूब सजाया जाता है.
इस नवरात्रि 2017 माता वैष्णों देवी के भवन को फूलों से सजाया गया है. तरह तरह की लाइटों से भवन जगमगा रहा है. इस शुभ अवसर पर मंदिर को सजाने का कॉन्ट्रेक्ट विशेष दर्जे की कंपनी को दिया गया है. बताया जा रहा है कि भवन को सजाने के लिए अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बागानों से फूल मंगवाए गए हैं.
वैष्णों देवी में लाखों की संख्या में नवरात्रि में श्रद्धालु जुटते हैं, जिसे देखते हुए मंदिर के प्रशासन विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जगह जगह पर चेकिंग के लिए सिपाई भी तैनात होंगे.
नवरात्रि 2017 के अवसर पर सीआरपीएफ औऱ जम्मू कश्मीर की पुलिस तैनात रहेगी. पुलिस का पहरा सिर्फ मंदिर तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि अन्य मंदिरों और रास्तों, मार्गों तक फैला रहेगा.