Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जाम पीने वालों के लिए जरूरी खबर, बिना आधार कार्ड के यहां नहीं मिलेगी शराब

जाम पीने वालों के लिए जरूरी खबर, बिना आधार कार्ड के यहां नहीं मिलेगी शराब

अब आधार कार्ड आप लोगों का पीछा यहां भी नहीं छोड़ेगा, आज की हमारी ये खबर उन सभी के लिए खास है जो जाम पीने के शौकीन हैं.

Aadhaar, Aadhaar card, hyderabad, pub entry, telangana, liquor,India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 06:25:14 IST
तेलंगाना : अब आधार कार्ड आप लोगों का पीछा यहां भी नहीं छोड़ेगा, आज की हमारी ये खबर उन सभी के लिए खास है जो जाम पीने के शौकीन हैं. अब अगर आपको हैदराबाद में शराब खरीदनी है तो इसके लिए आपको आधार कार्ड दिखाना होगा.
 
तेलंगाना राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट ने अब पब में शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड या पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है.  गौरतलब है कि हाल ही में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने अपने ही साथ पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दी थी जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. 
 
 
इस घटना के बाद से पब में नाबालिगों को शराब देने पर रोक लगा दी गई थी, एक्साइस डिपार्टमेंट ने इस आदेश के बारे में राज्य के सभी पब को जानकारी दे दी है कि 21 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियां को अंदर ना आने दिया जाए.
 
पब के अलावा यहां भी अनिवार्य हुआ आधार
 
केंद्र सरकार आधार को सभी सेवाओं के साथ जोड़ने में जुटी हुई है, मोबाइल और पैन के बाद सरकार ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आधार को जोड़ने की तैयारी कर रही है. अगर आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो आपके लिए आईटीआर फाइल करने में दिक्कत हो सकती है.

Tags