Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • चावल करेगा कमाल, सिर्फ 2 हफ्ते में दिखने लगेंगे जवां और खूबसूरत

चावल करेगा कमाल, सिर्फ 2 हफ्ते में दिखने लगेंगे जवां और खूबसूरत

हर इंसान चाहता है कि वो हमेशा जवान दिखे और कुछ लोग तो इसके लिए कई तरकीबें भी अपनाते हैं. लेकिन अगर आप सचमुच अपने स्किन को जवान बनाए रखना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं चावल.

Rice, face pack, Rice face pack,  How to Look Younger, Easy Ways to Look Younger, Ways to Look Younger, Homemade tips to look younger, health news, lifestyle, health tips, lifestyle news, India News, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 08:08:11 IST
नई दिल्ली: हर इंसान चाहता है कि वो हमेशा जवान दिखे और कुछ लोग तो इसके लिए कई तरकीबें भी अपनाते हैं. लेकिन अगर आप सचमुच अपने स्किन को जवान बनाए रखना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं चावल.
 
जी हां आपके रसोई घर में आसानी से उपलब्ध होने वाले चावल आपको कुछ ही दिनों में जवान बना सकते हैं. आज हम आपको चावल के इस्तेमाल का वो उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आजमाने के बाद आप सिर्फ 2 हफ्तों के अंदर जवां दिखने लगेंगे.
 
 
दरअसल, चावल का फेसपैक चेहरे पर लगाने से काले धब्बे और चेहरे की कोठरता और झुर्रियां खत्म होती है. क्योंकि चावल में एंटीआक्सीडेंट के साथ विटामिन ई भरपूर मात्रा में शामिल होता है.
 
चावल का फेशपैक बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धोकर उबाल लें और उबलने के बाद उन्हें पानी से छानकर अलग कर लें.
 
 
इसके बाद एक कटोरी में 4 चम्मच चावल के अलावा 1 चम्मच दूध और थोड़ा सा शहद ले और तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. 
 
इसे अच्छी तरह मिक्स करते हुए इसका पेस्ट तैयार कर लें और इस चावल के फेशपैक को अपने चेहरे पर लगा कर छोड़ दें. 
 
पेस्ट के सुखने के बाद इसे पानी से धो लें, ध्यान रहे इसे धोते वक्त उसी पानी का इस्तेमाल करें जिसे आपने चावल उबालने के बाद छानकर अगल किया था.
 

Tags