Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Navratri 2017 Video: नवरात्र के ये दस भजन जो घर-घर में सुनाई देते हैं

Navratri 2017 Video: नवरात्र के ये दस भजन जो घर-घर में सुनाई देते हैं

नवरात्रि के नौ दिन मां भगवती की पूजा की जाती है. इन नौ दिनों में मां भगवती के कई लोकप्रिय गाने और आरती सुनने को मिलती है. अगर आप भी भक्ति गीत पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम लेकर आएं हैं ऐसे गाने जो नवरात्रि में सबसे ज्यादा सुने जाते हैं.

Navratri 2017 video songs, Bollywood Navratri songs, Navratri video songs, Navratri 2017, Durga puja 2017, Navratri colours 2017, Pyara Saja Hai Ters Dar Bhawani, Main Balak Tu Mata Sheranwaliye, Garba songsNavratri 2017 video songs, Bollywood Navratri songs, Navratri video songs, Navratri 2017, Durga puja 2017, Navratri colours 2017, Pyara Saja Hai Ters Dar Bhawani, Main Balak Tu Mata Sheranwaliye, Garba songs
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 08:30:24 IST
नई दिल्ली. नवरात्रि के नौ दिन मां भगवती की पूजा की जाती है. इन नौ दिनों में मां भगवती के कई लोकप्रिय भजन और आरती सुनने को मिलती है. अगर आप भी भक्ति गीत पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम लेकर आएं हैं ऐसे भजन जो नवरात्रि में सबसे ज्यादा सुने जाते हैं.
 
नवरात्रि में ये भजन जगराते की खूब शान बढ़ाते हैं. इन भजन पर भक्त खूब झूमते हैं और मां भगवती को याद करते हैं. दरअसल हिंदू धर्म में भजन की पंरपरा काफी पुरानी है. पजांब में नवरात्रि में जगराते की परंपरा है. जगराते का मतलब होता है पूरे रात मां की अराधना करना. 
 
1. सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोवाली

2. हे आयो आयो नवरात्रि त्योहार

3. भोर भए दिन चार गए मेरी अंबे

4. तू ही दुर्गा तू ही भवानी देवी

5. मैं बालक तू माता शैरोवाली

 

6. तेरे निस दिन ज्योत जलाऊं नवरात्रि आए मां

7. तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है

8. प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी

9. नंगे- नंगे पांओ चल आएगा नी मां

10. माता वैष्णों के आए नवरात्रे

ये भी पढ़ें- कोलकाता की सड़कों पर इन खूबसूरत रंगोली को देखिये और कहिये- जय मां दुर्गे

Tags