नई दिल्ली : दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से संदिग्ध सामान बरामद हुआ, सुरक्षा एजेंसियों को ये सामान उस वक्त बरामद हुआ जिस वक्त वह सिक्योरिटी चेक कर रहे थे.
यात्री के व्यवहार में बदलाव को देखते हुए सुरक्षा अधिकारियों को उसपर संदेह हुआ. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सेक्यूरिटी इंवेस्टिंग ने बताया कि इस संदेहास्पद चीज को इंडिगो उड़ान के कार्गो बे में लोड होने से पहले पाया गया. इस मामले पर सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही मामला सामने आ सकेगा.
गौरतलब है कि दो दिन पहले मेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी एक यात्री के पास से संदिग्ध डिवाइस मिली थी, 19 सितंबर को 26 वर्षीय आरोपीको मेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ा था, इस शख्स की पहचान एम मोहम्मद के रूप में हुई थी.