Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • नवरात्र 2017: आखिर क्यों वेश्यालय की मिट्टी मिलाए बिना पूरी नहीं होती मां दुर्गा की मूर्ति?

नवरात्र 2017: आखिर क्यों वेश्यालय की मिट्टी मिलाए बिना पूरी नहीं होती मां दुर्गा की मूर्ति?

देशभर में नवरात्र का त्योहार शुरू हो चुका है. उत्तर और पूर्वी भारत में नवरात्र नौ दिनों के लिए होता है लेकिन पश्चिम बंगाल में नवरात्र के नौवे दिन दुर्गा पूजा की जाती है

Navratri 2017, Durga puja 2017, Navratri colours 2017, Brothel Soil, navratri 2017 date, Happy Navratri 2017, ‪‪Navratri‬  ‪puja, Statue of  Maa Durga, Durga Statue, Durga Murti, Religious news
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 09:59:00 IST
नई दिल्ली: देशभर में नवरात्र का त्योहार शुरू हो चुका है. उत्तर और पूर्वी भारत में नवरात्र नौ दिनों के लिए होता है लेकिन पश्चिम बंगाल में नवरात्र के नौवे दिन दुर्गा पूजा की जाती है. सष्टी, सप्तमी, अष्मी, नवमी ये तीन दिन खास तौर पर मां दुर्गा की विशेष पूजा होती और फिर दसवीं के दिन मां दुर्गा का विसर्जन किया जाता है.
 
इस दौरान कई रिती रिवाजों का भी पालन किया जाता है जिसके पीछे की कहानी शायद किसी को मालूम नहीं है. इन्हीं रीति रिवाजों में से एक रिवाज ये है कि मां दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए जिस मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है वो मिट्टी वेश्यालय से लाई जाती है. चौंक गए ना, जी हां समाज की उन्हीं बदनाम गलियों से मिट्टी लाकर मां दुर्गा की मूर्ति बनाई जाती है. 
 
Inkhabar
 
मान्याताओं के अनुसार दुर्गा माता की मूर्ति बनाने के लिए चार चीजों की आवश्यक्ता होती है. पहली गंगा तट से लाई हुई मिट्टी, दूसरा गौमूत्र, तीसरा गोबर और चौथा वेश्यालय की मिट्टी या फिर किसी ऐसी जगह की मिट्टी जहां जाना मना हो. इन चारों चीजों से बनी मूर्ति ही पूर्ण मानी जाती है. कहा जाता है कि इनमें से कोई एक चीज भी कम हुई तो मूर्ति पूरी नहीं बनेगी. ये रिवाज आज से नहीं बल्कि सालों से चला आ रहा है. 
 
 
 
Inkhabar
 
वेश्यालय से मिट्टी लाने का रिवाज भी बहुत अनोखा है. मान्यता है कि मंदिर का पुजारी वैश्यालय के बाहर जाकर वेश्याओं से अपने आंगन की मिट्टी मांगता है. जबतक उसे मिट्टी नहीं मिलती वो वापस घर नहीं लौटता है. वेश्या अगर मिट्टी देने से मना भी कर देती है तो भी वह झोली फैलाकर मिट्टी मांगता रहता है.
 
हालांकि वक्त के साथ-साथ इस प्रथा में बदलाव भी आया है. अब कई जगहों पर पुजारी की जगह मूर्तिकार वेश्यालय जाकर मिट्टी मांगते हैं. मां दुर्गा की पवित्र मूर्ति के लिए वेश्लायक के आंगन की मिट्टी लाने के पीछे कई मान्यताएं है. 
 
Inkhabar
 
– पहली मान्यता ये है कि जब कोई व्यक्ति वेश्लायल जाता है तो वह अपनी पवित्रता उसी के द्वार पर छोड़ जाता है. इसलिए वेश्यालय के आंगन की मिट्टी को सबसे पवित्र माना जाता है.
 
– दूसरी मान्यता ये है कि महिषासुर ने मां दुर्गा के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की थी. उसने मां दुर्गा की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की और उसी वजह से मां ने उसका वध किया. 
 
– तीसरी मान्यताओं के मुताबिक वेश्याओं को उनके बुरे कर्म से मुक्ति दिलवाने के लिए उनके घर से लाई मिट्टी का उपयोग मां की मूर्ति में किया जाता है. इस तरह उनके कर्म शुद्ध करने का प्रयास किया जाता है. 
 

Tags