Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राखी सावंत ने बलात्कारी राम रहीम और हनीप्रीत को लेकर किया एक और चौंकाने वाला खुलासा

राखी सावंत ने बलात्कारी राम रहीम और हनीप्रीत को लेकर किया एक और चौंकाने वाला खुलासा

बलात्कारी राम रहीम को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा खुलासे में राम रहीम रात के दो बजे तक राखी सावंत को फोन करता था. बताया जा रहा है कि राम रहीम को लेकर राखी सावंत और हनीप्रीत के बीच शीत-युद्ध चल रहा था.

Ram Rahim, Ram rahim and Honeypreet, Ram rahim dera, Ram rahim bollywood movie, Movie on Ram rahim, Ram rahim cases, Honeypreet, Lost Honeypreet, Rakhi Sawant, Ab hoga insaaf, Raza murad as Ram rahim, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 15:30:36 IST
नई दिल्ली: बलात्कारी राम रहीम को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा खुलासे में राम रहीम रात के दो बजे तक राखी सावंत को फोन करता था. बताया जा रहा है कि राम रहीम को लेकर राखी सावंत और हनीप्रीत के बीच शीत-युद्ध चल रहा था. 
 
चंद रोज़ पहले तक राखी सावंत बलात्कारी बाबा राम रहीम की फैन थी, दोस्त थी. दोनों अक्सर मिलते जुलते थे. बताया जाता है कि राम रहीम, राखी सावंत के साथ फिल्म भी बनाने वाला था लेकिन राम रहीम के जेल जाने के बाद राखी सावंत बाबा के राज़ खोल रही हैं. उसके पाप को बेनकाब कर रही हैं.
 
 
बलात्कारी राम रहीम के जेल जाने के बाद से अब तक आपने राम रहीम और उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के रिश्ते के कई राज़ जाने. पहली बार राखी सावंत खुलासा कर रही हैं कि राम रहीम और हनीप्रीत के बीच रिश्ता बाप बेटी का नहीं, पाप का था. राखी सावंत तो यहां तक कहती हैं कि हनीप्रीत, राम रहीम की बेटी नहीं उसकी गर्लफ्रेंड जैसी है.
 
राखी हनीप्रीत और राम रहीम के रिश्ते पर खुलासे कर रही हैं और किशोर मासूम राखी सावंत और राम रहीम के अंदरुनी रिश्ते खोल रहे हैं. किशोर मासूम फिल्म कलाकार यूनियन अध्यक्ष हैं. इन्होंने ही राम रहीम से राखी सावंत को मिलवाया. राखी से मिलने को लेकर राम रहीम इतने खुश हुए कि वो हेलीकॉप्टर भेजने को तैयार हो गए.
 
 
अब तक बहुत हद तक समझ चुके होंगे कि राखी सावंत हनीप्रीत और राम रहीम के बंद रिश्ते को क्यों खोलना चाहती है. राखी तो यहां तक कहती हैं कि राम रहीम की उस पर बुरी नज़र थी. सिरसा के बाद मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट होटल में राम रहीम और राखी सावंत के बीच कई मुलाकात हुई. चंद मुलाकात में दोनों गहरे दोस्त बन गए.
 
बॉलीवुड में बड़ी हीरोइन बनने के सपने देख रही हनीप्रीत भी राखी सावंत के करीब हो गई. तीनों को करीब से जानने वाले किशोर मासूम कहते हैं कि हनीप्रीत ने राखी सावंत को गुरु मान लिया था. आखिर हनीप्रीत ने राखी सावंत को गुरु मान लिया तो फिर राम रहीम के करीब इसे क्यों नहीं जाने देती थी.
 
बॉलीवुड की चकाचौंध में राम रहीम और हनीप्रीत डूब चुके थे. दोनों राखी सावंत को जैकपॉट मानने लगे थे. हनीप्रीत राखी से फिल्मी दुनिया के गुर सीखती थी लेकिन राम रहीम रात 2 बजे तक राखी सावंत से फोन पर बातें किया करता था.
 
 
राम रहीम, हनीप्रीत और राखी सावंत तीनों के उलझे तार, सुलझ चुके हैं. हनीप्रीत को राखी से राम रहीम की करीबी फूटी आंख नहीं सुहा रही थी और शायद राखी को ऐसा लगने लगा कि जिसे वो ट्रेनिंग दे रही है, वो राम रहीम तक पहुंचने की राह में रोड़ा बनी है इसीलिए हनीप्रीत राखी को सौतन जैसा समझने लगी थी और अब राखी हनीप्रीत से बदला ले रही है.
 
राम रहीम के जेल जाने के बाद उसके कई हीरोइन के साथ नाम जुड़ रहे हैं. इसमें कितनी सच्चाई है, इंडिया न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया के मुताबिक सनी लियोन और राम रहीम के बीच गहरे ताल्लुकात थे. 

Tags