Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मेरे घर पर आई थी बलात्कारी राम रहीम की बेटी हनीप्रीत, बहुत रो रही थी और उसे अचानक….’

‘मेरे घर पर आई थी बलात्कारी राम रहीम की बेटी हनीप्रीत, बहुत रो रही थी और उसे अचानक….’

बलात्कारी राम रहीम की हनीप्रीत आखिर कहां है, नेपाल में, राजस्थान में या हरियाणा में कहां छिपी है. राम रहीम को सजा मिलने के बाद यानी 25 अगस्त के बाद हनीप्रीत फरार है. उसके बाद से वो ग्रे रंग की इनोवा कार में भाग निकली. उसके साथ जो दो लोग थे वो नंदजी और प्रदीप थे.

nepal, Ram Rahim-Asaram Bapu, Rohtak Sunaria Jail, PGI Hospital, Sunaria Jail, Ram Rahim in jail, Gurmeet Ram Rahim, Rapist Ram rahim, Ram Rahim Rape Case, Gurmeet Ram Rahim verdict, Dera Sacha Sauda, Ram Rahim sentence, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 15:46:35 IST
नई दिल्ली: बलात्कारी राम रहीम की हनीप्रीत आखिर कहां है, नेपाल में, राजस्थान में या हरियाणा में कहां छिपी है. राम रहीम को सजा मिलने के बाद यानी 25 अगस्त के बाद हनीप्रीत फरार है. उसके बाद से वो ग्रे रंग की इनोवा कार में भाग निकली. उसके साथ जो दो लोग थे वो नंदजी और प्रदीप थे.
 
इंडिया न्यूज़ की तीन टीमें जो लगातार हनीप्रीत की खोज में पीछे लगी है. उसे अभी तक तीन चश्मदीद को ढूंढ निकाला है. राजीव शर्मा ने हरियाणा के रोहतक में तलाश की. पुलकित नागर ने काठमांडू में और नरेश विस्वानी ने राजस्थान में.
 
जानकारी मिली थी की गुरुसर मोडिया इलाके में हनीप्रीत काफी दिनों से छिपी हुई थी. हनीप्रीत की तलाश में राम रहीम के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया में पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी की. पुलिस मोडिया में गर्ल्स कॉलेज और हॉस्टल में तलाश कर रही थी. दरअसल पुलिस को गंगानगर में कुछ मिलना भी नहीं था क्योंकि इंडिया न्यूज को पुख्ता जानकारी है कि हनीप्रीत कहीं नेपाल में ही छिपी है. 
 
हनीप्रीत की तलाश में इंडिया न्यूज़ की टीम जब नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंची तो एक ऐसा चश्मदीद मिला. जिसने हनीप्रीत को देखने का दावा किया. उस चश्मदीद का नाम आफताब आलम है. आफताब का दावा है कि उसने 5-6 दिन पहले शाम के वक्त काठमांडू में हनीप्रीत को एक शख्स के साथ देखा.
 
इस चश्मदीद का दावा है कि तब उसे पता नहीं था कि पुलिस हनीप्रीत को तलाश रही है लेकिन उसका ये पक्का दावा है कि उसने काठमांडू के नक्साल पार्क के करीब हनीप्रीत को देखा. इंडिया न्यूज़ संवाददाता पुलकित नागर नक्साल पार्क भी पहुंचे और इस इलाके का जायजा लिया. 
 
 
आलम का दावा है कि उसने हनीप्रीत को देखा लेकिन नेपाल की पुलिस हिंदुस्तान से फरार हनीप्रीत का सुराग तलाशने में अब तक नाकाम है. हनीप्रीत कहां है ? ये सवाल हरियाणा पुलिस के साथ-साथ नेपाल पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ है. नेपाल की पुलिस हनीप्रीत का सुराग तलाशने में जुटी है तो इंडिया न्यूज़ की टीम भी हनीप्रीत के सुराग को टटोलने में नेपाल का चप्पा-चप्पा छान रही है.

Tags