Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • BCCI को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, अभी तक क्यों लागू नहीं हुई लोढा पैनल की सिफारिश

BCCI को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, अभी तक क्यों लागू नहीं हुई लोढा पैनल की सिफारिश

BCCI में सुधार को लेकर आज बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए

Supreme Court, BCCI, Lodha panel recommendations,  Amitabh Chaudhary, Aniruddha Chaudhary, COA, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 17:12:45 IST
नई दिल्ली: BCCI में सुधार  को लेकर आज बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने इस मामले में तीन हफ्ते में BCCI से नए संविधान के लिए सुझाव देने को कहा.
 
इसके साथ-साथ कोर्ट ने चेतावनी भी कि सुझाव ना देने पर गंभीर परिणाम होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने BCCI और राज्य एसोसिएशनों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये कोई बैडमिंटन का शटल गेम नहीं है. अभी तक लोढा पैनल की कोई भी सिफारिश क्यों लागू नहीं की गई हैं ?
 
 
कोर्ट ने COA को ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है और कोर्ट के आदेश से ही ये लागू होगा. बता दें कि BCCI में सुधार लागू ना करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. कोर्ट ने पिछली सुनवाई में BCCI के  बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी अदालत में पेश होने के आदेश दिए थे.
 
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने COA को BCCI के नए संविधान के ड्राफ्ट को तैयार करने को कहा था. कोर्ट ने कहा था कि इस ड्राफ्ट को बाकी पक्षों को दिया जाए ताकि वो सुझाव दे सकें. 
 
 

Tags