लखनऊ. देश के जाने-माने लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंडरग्रैजुएशन की सभी प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. सभी UG कोर्सेज की मेरिट लिस्ट लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने सभी यूजी कोर्सों की ओवरऑल मेरिट जारी की है. इसके साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूजी कोर्सों BA, BBA, BCA, B.Com, BSc आदी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का प्रस्तावित कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. बीए और फाइन आर्ट की काउंसलिंग ऑफलाइन होगी, जबकि बाकी कोर्सों की ऑनलाइन काउंसलिंग होगी.
लखनऊ यूनिवर्सिटी में इस बार यूजी कोर्सों की ऑनलाइन काउंसलिंग पांच चरणों में होगी. पहले चरण में रजिस्ट्रेशन, दूसरे में चॉइस फिलिंग, तीसरे में सीट अलॉटमेंट, चौथे में सीट कंफर्मेशन और पांचवे चरण में अभ्यर्थी को रिपोर्ट करना होगा. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के हिसाब से ओवर ऑल मेरिट (रिजल्ट) चेक कर सकते हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी में जिन स्टूडेंट्स को एडमिशन चाहिए वो यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन जरूर पढ़ें. गाइडलाइन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
लखनऊ यूनिवर्सिटी रिजल्ट: इन आसान स्टेप्स से करें चेक: lkouniv.ac.in
स्टेप 1: स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Admission के सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब Undergraduate पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब Overall Merit List and Counselling Details
स्टेप 5: स्टूडेंट्स अब हर कोर्स की मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.