Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जल्द ही पर्दे पर फिर साथ नजर आएगी शाहरुख-कैटरीना की रोमांटिक जोड़ी

जल्द ही पर्दे पर फिर साथ नजर आएगी शाहरुख-कैटरीना की रोमांटिक जोड़ी

कैटरीना कैफ और शाहरुख खान की जोड़ी को 'जब तक है जान' फिल्म में खूब पसंद किया गया था. शाहरुख और कैटरीना दोबारा एक साथ स्क्रिन शेयर करने जा रहे हैं. जी हां, इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म के पहले दिन की शूटिंग से जुड़ी कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की.

Katrina Kaif and Shah Rukh Khan, Aanand L Rai, SRK-Katrina, Salman Khan, Instagram, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2017 08:46:30 IST
मुंबई. कैटरीना कैफ और शाहरुख खान की जोड़ी को ‘जब तक है जान’ फिल्म में खूब पसंद किया गया था. शाहरुख और कैटरीना दोबारा एक साथ स्क्रिन शेयर करने जा रहे हैं. जी हां, इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म के पहले दिन की शूटिंग से जुड़ी कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. 
 
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के पहले दिन की फोटो अपने फैंस के साथ साझा की. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ, शाहरुख खान और निर्देशक आनंद एल राय नजर आ रहे हैं. साथ ही इस तस्वीर में शाहरुख खान सेल्फी लेते दिख रहे हैं. 
 

First day of shoot with the incredible Anand Rai and @iamsrk ( super excited to be shooting with him after 5 years ) …… here's to putting our hearts and souls into creating a wonderful movie together …

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

बता दें इस फिल्म के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. इस फिल्म की शूटिंग पिछले काफी महीनों से चल रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान पहले ही शूटिंग की शुरुआत कर चुके हैं. लेकिन कैटरीना कैफ ने शूटिंग शुक्रवार से शुरु की. 
 
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रजोक्ट में बिजी चल रही थी. जिसकी वजह से कैटरीना ने फिल्म की शूटिंग को आज से ज्वाइन किया.
 

 

Tags