Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बलात्कारी राम रहीम और हनीप्रीत के सेक्स-कांड का सच क्या है ?

बलात्कारी राम रहीम और हनीप्रीत के सेक्स-कांड का सच क्या है ?

बलात्कारी राम रहीम और हनीप्रीत के सेक्स-कांड का सच क्या है ? क्या वाकई विश्वास गुप्ता के आरोप सौ फीसदी सच हैं ? हनीप्रीत, राम रहीम की बेटी है या कुछ और ? इस रिश्ते में कई पेंच हैं जो सुलझाए नहीं सुलझते. आज हम आपको राम रहीम और उसकी चहेती हनीप्रीत का अनदेखा सच बताएंगे.

India News show, Baba Gurmeet Ram Rahim, Gurmeet Ram Rahim, Honeypreet
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2017 17:51:32 IST
नई दिल्ली: बलात्कारी राम रहीम और हनीप्रीत के सेक्स-कांड का सच क्या है ? क्या वाकई विश्वास गुप्ता के आरोप सौ फीसदी सच हैं ? हनीप्रीत, राम रहीम की बेटी है या कुछ और ? इस रिश्ते में कई पेंच हैं जो सुलझाए नहीं सुलझते. आज हम आपको राम रहीम और उसकी चहेती हनीप्रीत का अनदेखा सच बताएंगे. 
 
ऐसे कई सवाल हैं जो राम रहीम और उसकी प्यारी हनीप्रीत के ईर्द-गिर्द घूमते हैं. अब तक आप जान चुके हैं कि हनीप्रीत राम रहीम की विषकन्या थी, राम रहीम की गुप्त गुफा तक लड़कियां पहुंचाती थी. वो राम रहीम की सबसे बड़ी राज़दार थी. हनीप्रीत के पूर्व पति ने भी दोनों के रिश्तों पर संगीन खुलासे किए. लेकिन अब आप हनीप्रीत और राम रहीम की अनसुनी सीक्रेट लव स्टोरी.
 
हनीप्रीत खुद को पापा की परी कहती थी, राम रहीम भी हनीप्रीत को मुंहबोली बेटी कहता था. लेकिन अब इस रिश्ते पर सवाल उठाए जा रहे हैं. दोनों के सीक्रेट लव स्टोरी के पन्ने रोज़ रोज़ खुल रहे हैं. राम रहीम और हनीप्रीत का गुप्त प्यार कितना गहरा था. उसका सबसे बड़ा सबूत देखिए. आपने राम रहीम और हनीप्रीत के गीत सुने, गाने के बोल सुने, भला कोई बाप-बेटी एक दूसरे के साथ कैसे ये गीत गुनगुना सकता है.
 
कैसे कोई बाप किसी बेटी को देखकर ये गा सकता है कि तूने तिरछी आंखों से देखा तो मेरा सिस्टम हिल गया. इंडिया न्यूज़ के स्पेशल शो में राम रहीम और हनीप्रीत से गाना गाने को कहा गया. राम रहीम चार-फिल्में कर चुका है, वो अपनी फिल्मों का कोई भी गाना गा सकता था. लेकिन राम रहीम और हनीप्रीत ने सिस्टम हिलाने वाला गाना ही क्यों चुना ?
 
रेडियो के एक कार्यक्रम में आरजे ने राम रहीम और हनीप्रीत से सिस्टम हिल गया गाने पर डांस की फरमाइश की तो दोनों दिल खोलकर थिरकने लगे. गाने के बोल में हनीप्रीत और राम रहीम डूबते चले गए. अंखियों से इशारे और फिर कंधे से कंधा टकराने लगे. क्या कोई बाप-बेटी इस कदर द्विअर्थी गानों पर साथ साथ कमर मटका सकते हैं ?
 
क्या दो मतलब वाले गाने पर पिता-पुत्री दो मतलब वाले डांस कर सकते हैं ? कम से कम हिंदुस्तान में तो ये मुमकिन नहीं, फिर सवाल ये कि ये रिश्ता क्या कहलाता है ? 22 सितंबर को हनीप्रीत के पूर्व पति मीडिया के सामने आए तो हनीप्रीत और राम रहीम के रिश्तों पर अटकलों के पर्दे एक झटके में हट गए. राम रहीम और हनीप्रीत को करीब से जानने वाली राखी सावंत भी कहती हैं.
 
दोनों के बीच बाप-बेटी का रिश्ता नहीं पति-पत्नी जैसा रिश्ता था . ये तो चंद सबूत हैं, राम रहीम और हनीप्रीत का सिस्टम हिल गया वाला प्यार और सीक्रेट लव स्टोरी के कई राज़ खुलने बाकी हैं. जो चंद सेकंड में आपके सामने होंगे. दरअसल, बलात्कारी बाबा राम रहीम बॉलीवुड का बादशाह बनना चाहता था और हनीप्रीत फिल्मिस्तान की नामचीन हीरोइन. लाइट, कैमरा और चमक दमक वाले इस खेल में दोनों अपने ही बुने जाल में फंसते चले गए . 

Tags