Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh Lok Sabha Election Results 2019: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की हार जीत की पूरी लिस्ट, बीजेपी, कांग्रेस, बसपा में कौन आगे-पीछे

Chhattisgarh Lok Sabha Election Results 2019: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की हार जीत की पूरी लिस्ट, बीजेपी, कांग्रेस, बसपा में कौन आगे-पीछे

Chhattisgarh Lok Sabha Election Results 2019: Complete list of winners updating live BJP Congress Seat winners vote share Narendra Modi Raman Singh Rahul Gandhi Bhupesh Baghel T S Singh Deo Bastar Bilaspur Durg Janjgir champa Kanker Korba Mahasamund Raigarh Raipur Rajnandgaon Sarguja लोकसभा चुनाव 2019 के सातों चरणों का चुनाव खत्म हो गया है छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट हैं जिनमें 09 सीटें बीजेपी के खाते में हैं. वहीं कांग्रेस की झोली में सिर्फ 2 सीट आईं. छत्तीसगढ़ में मौजूदा सरकार कांग्रेस की है. लेकिन इसका कोई असर लोकसभा चुनाव में नहीं दिखा. ऐसे में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की यह एक बड़ी जीत है. भाजपा ने छत्तीसढ़ की दुर्ग, रायपुर, राजनंदनगांव, महासमुंद, रायगढ़, बिलासपुर, सरगुजा, कांकेर और जांजगीर-चंपा लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की.

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results 2019: Complete list of winners updating live UP results BJP Congress SP BSP Seat winners vote share
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2019 06:31:39 IST

रायपुर. लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. राज्य की 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस महज 2 सीटें ही जीत पाई और बाकी पर हार गई. इस चुनाव में बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपक बैज 38982 मतों से भाजपा के बेदू राम कश्यप को हरा दिया है. दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा के विजय भगेल ने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को 3 लाख 91 हजार 978 वोटों से शिकस्त दी है. रायपुर से भाजपा के उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी ने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद दुबे को 3 लाख 48 हजार 238 वोटों से पछाड़ दिया है. राजनंदनगांव से भाजपा के उम्मीदवार संतोष पांडे ने 1 लाख 11 हजार 966 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी भोला राम सिंह को धूल चटाई है. महासमुंद से भाजपा के उम्मीदवार चुन्नी लाल ने कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू को 90 हजार 511 मतों से पटखनी दी है. रायगढ़ से भाजपा उम्मीदवार गोमती साईं 66 हजार 27 वोटों से कांग्रेस के ललजीत सिंह राठिया को हरा दिया है.

बिलासपुर लोकसभा सीट से अरुण साहू ने 1 लाख 41 हजार 763 वोटों से कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को मात दी है. सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा की रेनुका सिंह ने कांग्रेस की खेल साईं सिंह 1 लाख 57 हजार 873 वोटों के विशाल अंतर से हरा दिया है. कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट मोहन मान्धवी ने 6 हजार 914 वोटों के अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार बिरेश ठाकुर को परास्त कर दिया है. कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस के ज्योतिष चरणदास महंत ने भाजपा के ज्योतिनंद दुबे को 26 हजार 349 को हरा दिया है. वहीं जांजगीर-चंपा सीट से बीजेपी के गुहराम अजगले ने 83 हजार 255 वोटों के अंतर से कांग्रेस के रवि परसमराम भारद्वाज को कारारी शिकस्त दी है. तो वहीं गौर करें पिछले लोकसभा चुनाव में छ्त्तीसगढ़ के बारे में तो उसमें सूबे की 11 लोकसभा सीटों में से 10 पर भाजपा ने अपना अधिकार जमा लिया था. दूसरी ओर कांग्रेस को 1 ही सीट मिल पाई थी.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव परिणाम 2019-

लोकसभा सीट विजेता का नाम  विजयी पार्टी का नाम  हारे प्रत्याशी का नाम  पार्टी का नाम  जीत का अंतर 
1 बस्तर BASTAR दीपक बैज DEEPAK BAIJ कांग्रेस INC बैदूराम कश्यप BAIDU RAM KASHYAP बीजेपी BJP 38982
2 बिलासपुर BILASPUR अरुण साउ ARUN SAO बीजेपी BJP अटल श्रीवास्तव ATAL SHRIVASTAV कांग्रेस INC 141763
3 दुर्ग DURG विजय बघेल VIJAY BAGHEL बीजेपी BJP प्रतिमा चंद्रकर PRATIMA CHANDRAKAR कांग्रेस INC 391978
4 जाजगीर चंपा JANJGIR-CHAMPA गुहाराम अजगेली GUHARAM AJGALLEY बीजेपी BJP रवि परसराम भारद्वाज RAVI PARASRAM BHARDWAJ कांग्रेस INC 83255
5 कांकेर KANKER मोहन मंडावी MOHAN MANDAVI बीजेपी BJP बिरेश ठाकुर BIRESH THAKUR कांग्रेस INC 6914
6 कोरबा KORBA ज्योत्सना चरणदास महंत JYOTSNA CHARANDAS MAHANT कांग्रेस INC ज्योति नंद दुबे JYOTI NAND DUBEY बीजेपी BJP 26349
7 महसामुंद MAHASAMUND चुन्नीलाल साहू CHUNNI LAL SAHU बीजेपी BJP धनेंद्र साहू DHANENDRA SAHU कांग्रेस INC 90511
8 रायगढ़ RAIGARH गोमती साई GOMATI SAI बीजेपी BJP लालजीत सिंह राठिया LALJEET SINGH RATHIA कांग्रेस INC 66027
9 रायपुर RAIPUR सुनील कुमार सोनी SUNIL KUMAR SONI बीजेपी BJP प्रमोद दुबे PRAMOD DUBEY कांग्रेस INC 348238
10 राजनंदगांव RAJNANDGAON संतोष पांडे SANTOSH PANDEY बीजेपी BJP भोलाराम साहू BHOLA RAM SAHU कांग्रेस INC 111966
11 सरगुजा SARGUJA रेणुका सिंह सरुता RENUKA SINGH SARUTA बीजेपी BJP खेल साई सिंह KHEL SAI SINGH कांग्रेस INC 157873

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस केवल दुर्ग लोकसभा सीट ही बचा पाई थी. दुर्ग से कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मोदी लहर में भी अपनी सीट निकाल लिए थे. पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले छत्तीसगढ़ का किला ढहा दिया और पिछले तीन टर्म से काबिज रमन सिंह सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था. छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने. इस अप्रत्याशित जीत के बाद कांग्रेस पार्टी का खेमा उत्साह से भरा हुआ था लेकिन इसके बावजूद लोकसभा चुनाव 2019 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयबा रही.

Lok Sabha General Election Results 2014-2019: लोकसभा चुनाव 2014-2019 के काउंटिंग रिजल्ट में सीट वाइज नरेंद्र मोदी बीजेपी एनडीए, राहुल गांधी कांग्रेस यूपीए और महागठबंधन के विजेता की लिस्ट, आगे-पीछे, हार-जीत

Bihar UP Haryana EVM Movement Swapping Controversy: बिहार, यूपी, हरियाणा में ट्रक, जीप पर कहां आ जा रहे हैं ईवीएम, क्या बदले जा रहे हैं ईवीएम, चुनाव आयोग को कौन चिढ़ा रहा है ?

 

Tags