Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गजेंद्र भाटी मर्डर केसः पुलिस ने कहा, ‘अमरपाल शर्मा हाजिर हो, वरना कुर्की की जाएगी’

गजेंद्र भाटी मर्डर केसः पुलिस ने कहा, ‘अमरपाल शर्मा हाजिर हो, वरना कुर्की की जाएगी’

यूपी के गाजियाबाद में पूर्व विधायक (साहिबाबाद) अमरपाल शर्मा की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है. कभी अमरपाल शर्मा के आने पर ढोल-नगाड़ों से उनका जोरदार स्वागत होता था. रविवार को भी अमरपाल के लिए ढोल बजाए गए लेकिन इस बार माजरा कुछ और था. दरअसल रविवार को पुलिस ने ढोल के साथ मुनादी कराई और एलान किया, 'अमरपाल शर्मा हाजिर हो, नहीं तो तुम्हारे प्रतिष्ठानों की कुर्की की जाएगी.'

gajendra bhati murder case, ex mla amarpal sharma, property attachment warning
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2017 12:53:00 IST
गाजियाबादः यूपी के गाजियाबाद में पूर्व विधायक (साहिबाबाद) अमरपाल शर्मा की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है. कभी अमरपाल शर्मा के आने पर ढोल-नगाड़ों से उनका जोरदार स्वागत होता था. रविवार को भी अमरपाल के लिए ढोल बजाए गए लेकिन इस बार माजरा कुछ और था. दरअसल रविवार को पुलिस ने ढोल के साथ मुनादी कराई और एलान किया, ‘अमरपाल शर्मा हाजिर हो, नहीं तो तुम्हारे प्रतिष्ठानों की कुर्की की जाएगी.’
 
रविवार को गाजियाबाद पुलिस ने अमरपाल शर्मा के दिल्ली में विवेक विहार स्थित सूरजमल सोसायटी, गाजियाबाद के खोड़ा स्थित बैंक्वेट हाल, इंदिरापुरम, साहिबाबाद और लोनी स्थित आवास और दफ्तरों पर मुनादी कराई. इस दौरान सभी जगहों पर अमरपाल को 24 घंटे के अंदर पुलिस के समक्ष पेश होने का नोटिस चस्पा किया गया.
 
खोड़ा थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर अमरपाल खुद को पुलिस के हवाले नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अदालती आदेश की अवमानना का केस दर्ज किया जाएगा. इसके बाद उन पर इनाम की घोषणा कराई जाएगी. साथ ही उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की जाएगी.
 
क्या है मामला
नोएडा स्थित खोड़ा में बीते दो सितंबर को भाजपा नेता गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा का हाथ बताया गया. हत्या में शामिल शूटर नरेंद्र फौजी और राजू पहलवान की गिरफ्तारी के बाद से अमरपाल शर्मा फरार चल रहे हैं.
 
10 लाख रुपये में दी थी सुपारी
दरअसल नरेंद्र फौजी और राजू पहलवान ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि अमरपाल ने 10 लाख रुपये में गजेंद्र की हत्या की सुपारी दी थी. इसके लिए दोनों को 25-25 हजार रुपये एडवांस भी दिए गए थे. गजेंद्र के भाई योगेश भाटी ने खोड़ा थाने में अमरपाल के खिलाफ केस दर्ज कराया. बता दें कि अमरपाल शर्मा गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से 2012 में विधायक चुने गए थे.

Tags