Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Assam Lok Sabha Election Results 2019: असम लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की हार जीत की लाइव लिस्ट, बीजेपी एजीपी बीपीएफ एनडीए कांग्रेस, एआईयूडीएफ में कौन आगे-पीछे

Assam Lok Sabha Election Results 2019: असम लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की हार जीत की लाइव लिस्ट, बीजेपी एजीपी बीपीएफ एनडीए कांग्रेस, एआईयूडीएफ में कौन आगे-पीछे

Assam Lok Sabha Election Results 2019: Complete list of winners updating live BJP AGP BPF NDA Congress AIUDF Seat winners vote share Autonomous District Barpeta Dhubri Dibrugarh Guwahati Jorhat Kaliabor Karimganj Kokrajhar Lakhimpur Mangaldoi Nowgong Silchar Tezpur असम की 14 लोकसभा सीटों पर मतगणना 8 बजे से शुरू है. असम की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी एजीपी बीपीएफ एनडीए गठबंधन, कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) में कौन आगे है कौन पीछे है, यह सब आप काउंटिंग के दौरान सीधे नतीजे देख पाएंगे. वोटों की गिनती पूरी होने और नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि क्या असम में बीजेपी और एनडीए 2014 के प्रदर्शन को दोहरा पाएगी या फिर असम में कांग्रेस बीजेपी का विजयी रथ रोकेगी.

Assam Lok Sabha Election Results 2019
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2019 07:52:37 IST

गुवाहाटी. असम में लोकसभा चुनाव 2019 की वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू है. असम की 14 लोकसभा सीटों पर पहले, दूसरे और तीसरे चरण में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोटिंग हुई. काउंटिंग शुरू होने के बाद जैसे ही रूझान आते जाएंगे आप असम की सभी लोकसभा सीटों के ट्रेंड, किस सीट से कौन आगे पीछे है यह जान पाएंगे. साथ ही वोटों की गिनती पूरी होने और चुनाव के नतीजे आने के बाद असम की सभी लोकसभा सीटों के पर बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस में किसकी हार हुई और किसकी जीत हुई और कौन विजेता होकर संसद पहुंचा यह जान पाएंगे. असम में बीजेपी ने असम गण परिषद AGP और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट BPF के साथ एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ा. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) राज्य में अकेले चुनाव लड़ी.असम में धुबड़ी, कोकराझार, बारपोटा, गुवाहाटी, करीमगंज, सिलचर, ऑटोनोमस डिस्ट्रिक्ट, मंगलदोई, नौगांव, तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर सीट पर वोटों की गिनती होनी है. राजधानी होने के चलते गुवाहाटी लोकसभा सीट पर सभी की नजर रहेगी.

असम में 2016 में हुुुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत कर सरकार बनाई थी, सत्ता में होने के चलते बीजेपी को इस चुनाव में फायदा मिल सकता है. वहीं पहले असम नागरिकता संशोधन बिल पर बीजेपी गठबंधन से नाता तोड़ने वाली एजीपी को पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले मना लिया और इस गठबंधन को राज्य में मजबूत गठबंधन के तौर पर देखा जा रहा है. यहां आप असम की सभी लोकसभा सीटों पर काउंटिंग के दौरान ट्रेंड, कौन आगे कौन पीछे, पार्टी वाइज किसक प्रत्याशी की जीत हुई और किसकी हार हुई, सब यहां देख सकते हैं. यहां आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट से सीधे लाइव ट्रेंड दिखेंगे.

2014 के लोकसभा चुनाव में असम में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा 3-3 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने जीत दर्ज की थी. असम गण परिषद एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. पिछले लोकसभा चुनाव में असम में बीजेपी को सबसे ज्यादा करीब 37 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस 30, एआईयूडीएफ 15 और एजीपी 4 प्रतिशत वोट मिले थे.

Delhi Lok Sabha Elections 2019 Results LIVE Updates: दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट, चांदनी चौक, पूर्वी, नई दिल्ली, पश्चिम, उत्तर पूर्वी सीट पर कौन आगे पीछे, आप बीजेपी कांग्रेस में किसकी जीत हार

Chandigarh Lok Sabha Election Results 2019: चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की हार जीत की लाइव लिस्ट, बीजेपी, कांग्रेस, आप में कौन आगे-पीछे

Tags