Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल-दिग्विजय का भाजपा पर हमला, कहा- ये है BHU में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का BJP वर्जन

राहुल-दिग्विजय का भाजपा पर हमला, कहा- ये है BHU में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का BJP वर्जन

काशी हिंदू विश्वविद्लाय में सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस की लाठीचार्ज पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा- 'बीएचयू में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का बीजेपी वर्जन'

Rahul Gandhi, BJP, BHU, digvijay singh
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2017 13:46:53 IST
बनारस. काशी हिंदू विश्वविद्लाय में सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस की लाठीचार्ज पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा- ‘बीएचयू में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का बीजेपी वर्जन’. 
 
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्राएं कैंपस में सुरक्षा के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. मगर शनिवार को देर रात ये प्रदर्शन उस वक्त हिंसक हो गया, जब पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दी. इसमें कई के घायल होने की भी खबर है. 
 
बता दें कि मोदी सरकार कन्या भ्रूण हत्या रोकने और लड़कियों की शिक्षा के लिए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान चला रही है. राहुल गांधी ने इसी को ध्यान में रख कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 
 
 
इतना ही नहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला और इस बीएचयू में हुए लाठीचार्ज की निंदा की. दिग्विजय ने ट्वीट किया- हम हिन्दू तो नवरात्रि में कन्या भोज कराते हैं उनके पैर छूते हैं दान देते हैं. यह हिंदुओं का धर्म है और परम्परा है और यह तथाकथित हिन्दुत्व के ठेकेदार कन्याओं पर लाठी बरसा रहे हैं. 
बता दें कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के खिलाफ और कैंपस में सुरक्षा की मांगों को लेकर बीते दो दिनों से छात्राएं विरोध- प्रदर्शन कर रही हैं. छेड़खानी करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं. 

Tags